Stock Market: इस स्मॉलकैप कंपनी ने दी ऑर्डर पाने की जानकारी, स्टॉक पर रखें नजर

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट कंपनी Texmaco Rail and Engineering के स्टॉक में शुक्रवार के सत्र में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने आज एक ऑर्डर पाने की जानकारी दी है साथ ही डिविडेंड और एजीएम की तारीखों का भी एलान किया है. दोनों एलान बाजार के बंद होने के बाद आए हैं. गुरुवार के सत्र में कंपनी का स्टॉक 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ है.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि लीप ग्रेन रेल लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से उसे सप्लाई ऑर्डर हासिल हुआ है. ये ऑर्डर बीसीबीएफजी वैगन्स और बीवीसीएम ब्रेक वैन की सप्लाई से जुड़ा है. ऑर्डर का साइज 103.16 करोड़ रुपये का है और इस ऑर्डर को 10 महीने में पूरा किया जाना है.

कंपनी ने इससे पहले 5 अगस्त को ही सेंट्रल रेलवे से एक ऑर्डर मिलने की जानकारी दी थी. इस ऑर्डर का साइज 73 करोड़ रुपये का है और इसे 2 साल में पूरा किया जाना है.
इसके साथ ही कंपनी ने डिविडेंड और एजीएम की अहम तारीखों का एलान कर दिया है. कंपनी के मुताबिक उसकी एजीएम 22 सितंबर को होने जा रही है. इस एजीएम में डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा और मंजूरी मिलने पर डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 15 सितंबर होगी.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक गुरुवार को 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 142 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक में पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट देखने को मिला है. स्टॉक साल भर पहले 250 के स्तर के करीब कारोबार कर रहा था. वहीं जुलाई की शुरुआत में स्टॉक 175 के ऊपर कारोबार कर रहा था. स्टॉक 7 अप्रैल को ही 115 के अपने साल के निचले स्तर पर पहुंचा था. वहीं एक साल पहले स्टॉक ने अगस्त के महीने में ही 255 का साल का उच्चतम स्तर दर्ज किया था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC