क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी के मुताबिक ये प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश जल निगम (शहरी) के द्वारा आगरा वाटर सप्लाई री-ऑर्गेनाइजेशन स्कीम के तहत ट्रांस यमुना जोन 1 और 2 के पैकेज 1 के लिए मिला है. इस ऑर्डर का साइज 104 करोड़ रुपये का है और कंपनी को ये ऑर्डर 24 महीने के अंदर पूरा करना है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ऑर्डर के तहत उन्हें सर्वे, मिट्टी की जांच इंजीनियरिंग डिजाइन और सभी जरूरी मटीरियल की सप्लाई, निर्माण के उपकरण टेस्टिंग और कंपोनेंट की शुरुआत करना शामिल है. प्रोजेक्ट में 55 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लान, पंप हाउस और उससे जुड़े इंफ्रास्ट्र्क्चर शामिल हैं.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
गुरुवार के कारोबार में स्टॉक बीएसई पर 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 550.15 के स्तर पर बंद हुआ है. सत्र के दौरान स्टॉक में बढ़त देखने को मिली थी और स्टॉक 552 के पिछले स्तर के मुकाबले 560 के स्तर तक पहुंच गया था. स्टॉक पिछले साल दिसंबर में 1016 के स्तर पर था यानि करीब 8 महीने में स्टॉक अपने स्तर से आधे स्तर पर आ गया है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC