Stock Market: इस स्मॉलकैप कंपनी को मिला एक और ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर

बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में शामिल सरकारी कंपनी रेल टेल कॉर्पोरेशन को एक और ऑर्डर मिला है. कंपनी को जुलाई महीने में मिलने वाला ये तीसरा ऑर्डर है. रेल मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है कि छत्तीसगढ़ के जनरल एडिमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट से उसे एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है. इस कॉन्ट्रैक्ट का साइज 17.47 करोड़ रुपये का है.

क्या है कॉन्ट्रैक्ट में खास
इस अनुबंध के तहत एक आधुनिक इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाना है. इसके अलावा नेटवर्क कनेक्टिविटी, हार्डवेयर की खरीद,उसे स्थापित करना, परीक्षण, कमीशन करना, और लंबी अवधि का संचालन व रखरखाव भी शामिल है. कंपनी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह परियोजना 14 जनवरी 2031 तक पूरी की जानी है. कंपनी को लगातार ऑर्डर हासिल हो रहे हैं नए ऑर्डर की मदद से RailTel को जुलाई में मिले बड़े ऑर्डर्स का मूल्य 130.32 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.

और कौन से मिले कॉन्ट्रैक्ट
इससे पहले, 8 जुलाई को कंपनी को Central Warehousing Corporation से 96.99 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला था. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत देशभर के 226 फूड ग्रेन वेयरहाउस में स्मार्ट सिस्टम की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण, चालू करना और व्यापक रखरखाव शामिल है. यह परियोजना 6 जुलाई 2030 तक पूरी होनी है.
वहीं 1 जुलाई को RailTel को कटक डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा 15.84 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. ये प्रोजेक्ट Cuttack Smart City विकास योजना का हिस्सा है और इसे 2 नवंबर 2025 तक पूरा किया जाएगा. RailTel Corporation of India Ltd के शेयर BSE पर बुधवार को आधा फीसदी की गिरावट के साथ ₹409.50 पर बंद हुए।
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC