क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी ने जानकारी दी है कि ये ऑर्डर AltoraPro Infrastructure के साथ उसके ज्वाइंट वेंचर को महाराष्ट्र इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानि एमआईडीसी के द्वारा दिया गया है. यह अनुबंध कोल्हापुर ज़िले में सामान्य Common Effluent Treatment Plants को अपग्रेड किए जाने से जुड़ा है और इसका उद्देश्य पंचगंगा नदी प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रदूषण को कम करना है. कंपनी के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए Letter of Intent 8 जुलाई को जारी किया गया था और इसे 24 महीनों के भीतर पूरा करना है. इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत डिज़ाइन, आपूर्ति, स्थापना, निर्माण, परीक्षण, चालू करना और उन्नत सुविधाओं का संचालन व रखरखाव शामिल है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
बुधवार के कारोबार में स्टॉक 5 फीसदी की बढ़त के साथ 241 के स्तर पर पहुंच गया है. सत्र के दौरान स्टॉक 244 के स्तर पर पहुंचा था. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 392 का है. वहीं साल का न्यूनतम स्तर 170 का है. कंपनी का कुल मार्केट कैप 4230 करोड़ रुपये का है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC