क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी के मुताबिक इस ऑर्डर का साइज 1503.6 करोड़ रुपये का है. प्रोजेक्ट के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर से सेक्टर 9 होते हुए द्वारका एक्सप्रेसवे (1.85 किमी) तक वायाडक्ट (उच्च पुल) और 14 एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण, सेक्टर 33 स्थित डिपो तक जाने वाली रैम्प का निर्माण, अंडरपास का निर्माण ( जिसमें प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग और आर्किटेक्चरल फिनिशिंग कार्य शामिल नहीं), मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी (26.65 किमी) के बीच गुरुग्राम मेट्रो कॉरिडोर पर निर्माण कार्य शामिल हैं. इस प्रोजेक्ट में कुल मिलाकर 27 स्टेशन बनाए जाएंगे. यह पूरी परियोजना 30 महीनों (ढाई साल) में पूरी की जानी है.
कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे
29 जुलाई को दिलिप बिल्डकॉन ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में निम्नलिखित नतीजे जारी किए. कंपनी का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 93.6% की वृद्धि के साथ 271 करोड़ रुपये रहा, जो बेहतर मार्जिन और 169.3 करोड़ के एक्सेप्शनल गेंस के कारण हुआ. EBITDA (ऑपरेटिंग प्रॉफिट) 8.7% बढ़कर 520 करोड़ रुपये हुआ है. वहीं EBITDA मार्जिन 15.2% से बढ़कर 19.8% हो गया है. हालांकि, कंपनी की आय 16.4% घटकर 2,620 करोड़ रही.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC