Stock Market: इस रेलवे स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर

बीएसई 500 में शामिल रेलवे स्टॉक ज्यूपिटर वैगंस में गुरुवार के सत्र में हलचल देखने को मिल सकती है. दरअसल कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे रेलवे की तरफ से ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने ये एलान बाजार के बंद होने के बाद किया है. ये ऑर्डर वंदे भारत के व्हील्स से जुड़ा है. बाजार में बुधवार की बढ़त के बीच ज्यूपिटर वैगंस के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक 0.23 फीसदी गिरकर 330 के स्तर पर बंद हुआ है.

क्या दी है कंपनी ने जानकारी
कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसकी अनलिस्टेड सब्सिडियरी Jupiter Tatravagonka Railwheel Factory को वंदे भारत ट्रेन के व्हील सेट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट हासिल हो गया है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को 5376 व्हील सेट सप्लाई करने हैं और ऑर्डर वैल्यू करीब 215 करोड़ रुपये है.

कंपनी ने पिछले हफ्ते ही जानकारी दी थी कि उसे 583 स्पेशलाइज्ड वैगंस के निर्माण और सप्लाई के लिए  GATX India से ऑर्डर हासिल हुआ है जिसका साइज 242 करोड़ रुपये का है. इसी के साथ ही कंपनी ने पिछले हफ्ते ही एलान किया था कि उनकी मौजूदा वित्त वर्ष में 2 इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने की योजना है.
पहली तिमाही में कंपनी की आय में साल दर साल के आधार पर 50 फीसदी और मुनाफे में 66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक बुधवार को 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 330 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक में गिरावट के बाद रिकवरी देखने को मिल रही है. 3 महीने पहले स्टॉक 400 के स्तर के ऊपर था. 14 अगस्त को ही स्टॉक 314 के स्तर पर पहुंच कर संभला है. स्टॉक का साल का न्यूनतम स्तर 270 का और साल का उच्चतम स्तर 588 का है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC