Petronet LNG
मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और स्टॉक के लिए 410 का लक्ष्य दिया है. सलाह 301 के स्तर पर दी गई थी. हालांकि बाजार में दबाव के बीच स्टॉक फिसल कर 280 के स्तर पर आ गया है. ब्रोकरेज की सलाह कायम है ऐसे में 46 फीसदी के रिटर्न संभव हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पहली तिमाही का कारोबार अनुमान के मुताबिक रहा है. वहीं मुख्य कारोबार में विस्तार से आय में बढ़त आने का अनुमान है.
Gravita India
एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर अपना भरोसा बनाया है और स्टॉक में 2600 के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह जारी की है. शुक्रवार को स्टॉक 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1790 के स्तर पर बंद हुआ है. यानि स्टॉक में यहां से 45 फीसदी की बढ़त संभव है. स्टॉक के लिए सलाह 1870 के स्तर पर जारी की गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक आय और मुनाफे में स्थिर ग्रोथ देखने को मिली है. वहीं क्षमता विस्तार योजना के अनुसार जारी रहने से वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से ग्रोथ तेज हो सकती है.
Arvind Smartspaces
एक्सिस सिक्योरिटीज ने स्टॉक में निवेश की सलाह दी है और 840 का लक्ष्य दिया गया है. स्टॉक 604 के स्तर पर बंद हुआ है. यानि यहां से स्टॉक में 39 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक बुकिंग के लिहाज से तिमाही सुस्त रही है हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि नए लॉन्च के साथ वो वित्त वर्ष के बुकिंग गाइडेंस को हासिल कर लेगी. कंपनी के नए लॉन्च दूसरी छमाही में देखने को मिलेंगे, कंपनी 5 लॉन्च की उम्मीद कर रही है. कंपनी वित्तीय अनुशासन में बनी हुई है वहीं सेक्टर के लिए आउटलुक भी पॉजिटिव है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC