बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी 25100 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक निफ्टी पहली बार 57,000 के पार निकला है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं। आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।
फोकस में NBFCs (GREEN)
मुथूट, चोला, श्रीराम फाइनेंस पर बाजार की नजर रहेगी। NBFCs को RBI के रेट कट का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा। मुथूट, चोला, श्रीराम फाइनेंस सबसे मजबूत NBFCs में से एक है। चार्ट पर भी तीनों शेयर बेहद मजबूत है।
फोकस में SBI (GREEN)
शेयर ने पिछले एक साल में निगेटिव रिटर्न दिया। पिछले साल जून में 912 का नया शिखर छुआ। पॉलिसी के बाद सबसे बेहतरीन वैल्यू रही है। शेयर में डेली चार्ट पर गोल्डन क्रॉसओवर बना है।
फोकस में MCX (GREEN)
SEBI से बिजली वायदा कॉन्ट्रैक्ट लॉन्च करने की मंजूरी मिली है। बिजली कंपनियां, डिस्ट्रीब्यूटर्स और बड़े ग्राहक हेजिंग कर सकेंगे। बता दें कि NSE को एक महीने पहले बिजली वायदा की मंजूरी मिल चुकी है। MCX को बिजली वायदा की मंजूरी का लंबे समय से इंतजार था। Q4 कॉनकॉल में बिजली वायदा की तैयारियों का जिक्र किया था। MCX अपने प्रोडक्ट्स को डाइवर्सिफाई कर सकेगा। MCX को नए तरह के ग्राहक मिल सकेंगे। बिजली वायदा दुनिया के सबसे बड़े कॉन्ट्रैक्ट्स में से एक है।
RBI रेट कटौती के बाद शानदार प्राइस एक्शन संभव है। डेली चार्ट पर गोल्डन क्रॉसओवर बना हुआ है। 50 DMA ने 200 DMA को नीचे से पार किया। करीब दोगुना डिलिवरी वॉल्यूम दिखाई दिए है। एक तिमाही के ऊपरी स्तर पर भाव है। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।
शेयर में शानदार मोमेंटम नजर आ रहा है। RBI के रेट कट के बाद शानदार प्राइस एक्शन दिख रहा है। 50 DMA के सपोर्ट से अच्छी खरीदारी रही। एक ही कैंडल में 100 और 200 DMA पार हुआ। एक महीने की ऊंचाई पर भाव है। वायदा में मजबूत लॉन्ग बिल्ड अप नजर आया।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl