PG Electroplast
शुक्रवार के सत्र में कंपनी के शेयर में 23% तक की गिरावट आई. दरअसल कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष के लिए आय, मुनाफा और बिजनेस सेगमेंट सहित सभी पैमानों पर ग्रोथ गाइडेंस घटा दिए. आज की गिरावट शेयर के इतिहास की सबसे बड़ी गिरावट थी.
Kalyan Jewellers
आय में 31.5% की बढ़त, EBITDA में 38% की बढ़ोतरी और करीब 50% मुनाफे की छलांग के बावजूद, शुक्रवार को Kalyan Jewellers के शेयर में 11% से अधिक की गिरावट आई. मैनेजमेंट ने CNBC-TV18 को बताया कि ‘सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ’ की रफ्तार बनी रहेगी, जबकि कर्ज में 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमी की गई है.
The Ramco Cements
आज इस सीमेंट कंपनी के शेयर में लगभग 6% की गिरावट आई, क्योंकि आय और वॉल्यूम अनुमान से कम रहे. बिक्री वॉल्यूम पिछले साल की तुलना में 5.5% घट गया, जिसका कारण केरल और पूर्वी बाजारों में कमजोर मांग रहा. प्रति टन EBITDA 981 रुपये रहा, जो पिछले साल 752 रुपये और मार्च में 631 रुपये था.
Biocon
Biocon ने गुरुवार रात अपने नतीजे जारी किए थे. कंपनी ने कहा कि उसका जेनेरिक्स बिजनेस उम्मीद के अनुरूप रहा और Liraglutide यूरोप में सबसे बड़ा विकास कारक होगा. प्रबंधन ने यह भी कहा कि ब्याज लागत धीरे-धीरे कम होगी. स्टॉक आज करीब 6 फीसदी गिरकर बंद हुआ है.
Data Patterns
शेयर दिन के निचले स्तर से उबरने के बावजूद, शुक्रवार को करीब 6% गिरावट के साथ बंद हुआ है. तिमाही के लिए कंपनी की आय 5% घटी, जबकि EBITDA और मुनाफे में भी गिरावट आई है. हालांकि, मैनेजमेंट को भरोसा है कि वो पूरे साल के लिए तय लक्ष्य हासिल कर लेगा.
Subros
शुक्रवार को Subros के शेयर में लगभग 8% की गिरावट आई, कंपनी की आय में कमी देखने को मिली है जिसका कारण एक ग्राहक के मेंटेनेंस शटडाउन को बताया गया. वहीं, कम बिक्री वॉल्यूम और वेतन-संशोधन के चलते लागत बढ़ने से EBITDA में भी गिरावट आई.
NBCC
सरकारी कंपनी के शेयर में शुक्रवार को 4% की गिरावट दर्ज हुई. बीती तिमाही में कंपनी के EBITDA में 20% की वृद्धि, आय में 11.6% की बढ़ोतरी और मार्जिन में 30 बेसिस प्वाइंट का इजाफा हुआ. कंपनी के रियल एस्टेट सेग्मेंट से आय में 27% की गिरावट आई.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC