Stock Crash: Tata Group की इस कंपनी के स्टॉक्स में भारी गिरावट, 11% तक टूटा

Stock Crash: Tata Group की फैशन और लाइफस्टाइल कंपनी Trent Limited के शेयर शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में 9% तक गिर गए है. यह गिरावट कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) में दी गई धीमी ग्रोथ की चेतावनी के बाद आई है.

AGM में ट्रेंट ने कारोबारी साल 2026 की पहली तिमाही में लगभग 20% की ग्रोथ की उम्मीद जताई, जो कंपनी ने पिछले पांच सालों में हासिल 35% के कंपाउंडेड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से काफी कम है.
धीमी ग्रोथ के संकेत

इससे पहले कंपनी ने एक एनालिस्ट मीट में 25% की कमाई CAGR को स्थायी बताया था. इस धीमी ग्रोथ के संकेत के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने ट्रेंट के कारोबारी साल 2026 और 2027 के कमाई के इजाफे के अनुमान क्रमशः 5% और 6% घटा दिए हैं. साथ ही, कंपनी के EBITDA के अनुमान में भी 9% और 12% की कटौती की गई है.
नुवामा ने ट्रेंट की रेटिंग को पहले की “Buy” से घटाकर “Hold” कर दिया है और टारगेट प्राइज ₹6,627 से घटाकर ₹5,884 कर दिया है. शुक्रवार को ट्रेंट के शेयर ₹5,675 पर खुले, जो पिछले बंद भाव से लगभग 9% कम है.
निवेशक क्या करें?
एनालिस्ट्स का मानना है कि ट्रेंट की ग्रोथ रफ्तार में कमी आने से निवेशकों की उम्मीदों पर असर पड़ा है. हालांकि, कंपनी ने पिछले सालों में मजबूत प्रदर्शन किया है और कई ब्रोकरेज हाउस ने अभी भी ट्रेंट के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, लेकिन हालिया AGM अपडेट के बाद बाजार में नेगेटिविटी बढ़ी है.
ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. अप्रैल 2025 में भी कंपनी के Q4 अपडेट के बाद शेयरों में गिरावट आई थी, लेकिन इसके बावजूद कंपनी ने लंबे समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है.

Source: CNBC