Stock Crash: बाजार खुलते ही लोगों ने इन शेयरों को बेचना शुरू किया,वजह-Jane Street मामला है

शेयर बाजार में शुक्रवार को जोरदार हलचल देखी गई, जब SEBI ने अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म Jane Street Group पर रोक लगाने का आदेश जारी किया. इस कार्रवाई के बाद Nuvama Wealth Management के शेयरों में तेज गिरावट आई, जो Jane Street का घरेलू ट्रेडिंग पार्टनर है. सुबह 10 बजे तक Nuvama के शेयर 6.3% गिरकर ₹7,660 पर आ गए.

क्या है मामला-
SEBI ने Jane Street Group की सभी संस्थाओं को भारतीय शेयर बाजार में किसी भी तरह के सौदे करने से रोक दिया है.इसके अलावा, ₹4,843 करोड़ (लगभग $570 मिलियन) की अवैध कमाई को जब्त करने का निर्देश दिया गया है.

SEBI के अनुसार, Jane Street ने इंडेक्स डेरिवेटिव्स में बड़े पैमाने पर ट्रेडिंग कर बाजार को प्रभावित करने की कोशिश की, जिससे उसे भारी मुनाफा हुआ.

कंपनी शेयर मूल्य में गिरावट
Nuvama Wealth -5.1%
Angel One -5.5%
BSE -3.8%
CDSL -1%

Jane Street की सभी संस्थाएं सीधे या परोक्ष रूप से कोई भी शेयर या डेरिवेटिव नहीं खरीद या बेच सकेंगी.
संबंधित बैंकों को कहा गया है कि इन संस्थाओं के खातों से SEBI की इजाजत के बिना कोई भी ट्रांजैक्शन न होने दिया जाए.
यह फैसला Jane Street द्वारा भारत में इंडेक्स में जानबूझकर उतार-चढ़ाव कर मुनाफा कमाने की रणनीति पर संदेह के बाद लिया गया है.
कैपिटल मार्केट इंडेक्स को भी झटका

इस घटनाक्रम का असर सिर्फ Nuvama पर ही नहीं, बल्कि पूरे कैपिटल मार्केट सेक्टर पर देखने को मिला.Nifty Capital Markets Index में 2% की गिरावट देखी गई.Angel One, BSE, और CDSL जैसे अन्य प्रमुख स्टॉक्स भी नुकसान में रहे.
क्यों है ये मामला गंभीर
Jane Street को भारत के डेरिवेटिव्स बाजार से $2.3 बिलियन (₹19,000 करोड़ से ज्यादा) की कमाई हुई थी.
इतना बड़ा एक्सपोजर रखने वाली फर्म पर रोक लगने से, पूरे बाजार में ट्रेडिंग एथिक्स और पारदर्शिता को लेकर बहस छिड़ गई है.
SEBI का यह निर्णय बाजार में कड़े निगरानी और मेनिपुलेटिव ट्रेडिंग पर जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाता है.
आगे क्या
Nuvama Wealth जैसी कंपनियों को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है, खासकर जब वे विदेशी फर्मों के साथ पार्टनरशिप में हों.
निवेशकों को अब SEBI के अगले कदम और Jane Street के संभावित जवाब का इंतजार रहेगा.
कुल मिलाकर- SEBI की इस सख्ती ने बाजार को साफ संकेत दे दिया है कि नियमों से खेलने की कोशिश अब भारी पड़ सकती है.Nuvama जैसे पार्टनर संस्थानों के लिए भी यह एक चेतावनी है कि विदेशी फर्मों की पारदर्शिता और नियामकीय अनुपालन को लेकर सतर्क रहना होगा.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC