Stock Crash: बाजार खुलते ही टूटा इस फार्मा कंपनी का स्टॉक, 4% तक की गिरावट, Q1 के खराब नतीजों का दिखा असर

Stock Crash: Piramal Pharma लिमिटेड के शेयर मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को करीब 4% गिर गए, जब कंपनी ने पहली तिमाही में नेट नुकसान की सूचना दी है. पिछले मार्च तिमाही में कंपनी ने प्रॉफिट दर्ज किया था. कंपनी ने जून तिमाही में ₹81.7 करोड़ का नेट नुकसान बताया, जो पिछले तिमाही के ₹153.5 करोड़ के लाभ के मुकाबले है.

पिछले साल की इसी तिमाही में भी कंपनी ने नेट नुकसान दर्ज किया था. इस तिमाही में कंपनी की कमाई पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में लगभग 1% कम होकर ₹1,933.71 करोड़ रहा, जबकि पिछली तिमाही से लगभग 30% की गिरावट आई है.
EBITDA भी पिछले साल की तुलना में लगभग आधे होकर ₹106.7 करोड़ रह गया, और पिछली तिमाही के मुकाबले लगभग 86% गिरा. EBITDA मार्जिन 10.5% से घटकर 5.5% हो गया, जबकि पिछले मार्च क्वार्टर में यह 26.9% था.

6% तक की गिरावट
Piramal Pharma के कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) व्यवसाय में पिछले साल की तुलना में 6% की गिरावट आई, यह ₹1,057 करोड़ से घटकर ₹997 करोड़ हो गया. इसका असर मुख्य रूप से एक बड़े पेटेंटेड कमर्शियल प्रोडक्ट के डेस्टॉकिंग के कारण हुआ. कंपनी के अनुसार, यदि इसे एडजस्ट किया जाए तो CDMO बिजनेस में मिड-टीन रेवेन्यू ग्रोथ और बेहतर मार्जिन दिखे हैं.
कंपनी के कॉम्प्लेक्स हॉस्पिटल जेनेरिक्स बिजनेस में पिछले साल ₹631 करोड़ से बढ़कर ₹637 करोड़ का मामूली 1% इजाफा हुआ. कंज्यूमर हेल्थकेयर सेक्टर में 15% की बढ़ोतरी हुई और यह ₹263 करोड़ से बढ़कर ₹302 करोड़ पर पहुंच गया. पावर ब्रांड्स ने 18% का इजाफा दर्ज किया है, जो कुल बिक्री का 49% हिस्सा हैं.
शेयर के हाल
मंगलवार सुबह 9:20 बजे के करीब Piramal Pharma के शेयर ₹196.8 प्रति शेयर रहे, जो लगभग 3.67% नीचे हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि वित्तीय वर्ष 2030 तक $2 अरब की टॉपलाइन के साथ 25% मार्जिन हासिल करने की योजना पर वह ट्रैक पर बनी हुई है. इस तिमाही के कमजोर परिणामों के बावजूद कंपनी के लॉन्गटर्म टारगेट  में अभी बदलाव नहीं दिख रहा है, जबकि निवेशकों में इस बीच सतर्कता बनी हुई है.

Source: CNBC