Stock Crash: बाजार खुलते ही इन 3 शेयरों को लोगों ने बेचना शुरू किया- जानिए क्यों

Clean Science के शेयरों में शुक्रवार को 7% तक की तेज गिरावट आई. कंपनी के जून तिमाही नतीजे साधारण रहे और मैनेजमेंट ने प्रमोटर स्टेक सेल की बात कही. निवेशकों को EBITDA ग्रोथ गाइडेंस घटाए जाने और भविष्य को लेकर मिली-जुली टिप्पणियों से चिंता हुई है. वहीं, Shoppers Stop के जून तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों ने शेयर में बिकवाली शुरू कर दी, जिससे शुक्रवार को शेयर 5% से ज्यादा गिरकर ₹540.10 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. नतीजों में कोई दमदार संकेत नहीं मिला, जिससे बाजार का मूड बिगड़ा.

पहले Clean Science की बात-नतीजे कमजोर, मार्जिन घटा-कंपनी की आय साल-दर-साल 8% बढ़कर ₹240 करोड़ हुई है.EBITDA में सिर्फ 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.EBITDA मार्जिन 100 बेसिस पॉइंट घटकर 41.7% पर आया, जो पिछले साल 42.8% था.नेट प्रॉफिट में 6% की मामूली बढ़त रही.
नए लॉन्च से आया 25% रेवेन्यू-तिमाही में कंपनी का 25% रेवेन्यू नए प्रोडक्ट लॉन्च से आया.प्रबंधन का दावा है कि उन्होंने मार्केट शेयर में बढ़त भी हासिल की है. स्टेक सेल की योजना ने बढ़ाई चिंता-प्रमोटर्स के पास फिलहाल 74.97% हिस्सेदारी है.मैनेजमेंट ने कहा कि फैमिली एस्टेट प्लानिंग के तहत वे अल्पांश (minority) हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं.हालांकि इससे कंपनी के ऑपरेशंस पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन बाजार ने इसे निगेटिव संकेत के तौर पर लिया.

सालाना गाइडेंस में कटौती-पहले EBITDA ग्रोथ का अनुमान 18–20% रखा गया था, जिसे अब घटाकर 15–18% कर दिया गया है.मैनेजमेंट को उम्मीद है कि दूसरी छमाही, खासकर Q4 मजबूत रह सकता है.शेयर शुक्रवार को ₹1,350 पर ट्रेड कर रहा था — जो 52 हफ्ते के हाई ₹1,690 से नीचे है, लेकिन IPO प्राइस ₹900 से ऊपर है.यदि आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, तो कंपनी का नया प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और मजबूत ऑपरेशनल ट्रैक रिकॉर्ड आशा जगाता है.लेकिन स्टेक सेल और घटती मार्जिन को देखते हुए निकट भविष्य में उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं.
Q1 नतीजों के बाद गिरा Shoppers Stop का शेयर, 5% से ज्यादा टूटा भाव-

Shoppers Stop के जून तिमाही नतीजों के बाद निवेशकों ने शेयर में बिकवाली शुरू कर दी, जिससे शुक्रवार को शेयर 5% से ज्यादा गिरकर ₹540.10 के दिन के निचले स्तर पर पहुंच गया. नतीजों में कोई दमदार संकेत नहीं मिला, जिससे बाजार का मूड बिगड़ा.
शुक्रवार सुबह 9:40 बजे शेयर ₹543.80 पर ट्रेड कर रहा था, जो 4.92% की गिरावट को दर्शाता है.इस दौरान Nifty में भी हल्की गिरावट रही, जो 0.18% नीचे 25,066.75 के स्तर पर था.कंपनी का मार्केट कैप ₹5,985 करोड़ रहा.
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए.हालांकि विस्तृत आंकड़े इस खबर में नहीं दिए गए हैं, लेकिन नतीजों में दम ना होने और कमजोर आउटलुक के चलते शेयर में दबाव देखा गया.
कमजोर नतीजे से डगमगाया Axis Bank का शेयर, 4% की गिरावट-Axis Bank के जून तिमाही नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे. ज्यादा प्रावधान (provisioning) और कमजोर एसेट क्वालिटी से मुनाफे पर असर पड़ा. शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही निवेशकों ने शेयर बेच डाले और भाव 4% गिरकर ₹1,111 पर आ गया.शेयर में गिरावट क्यों?Q1FY26 में बैंक का नेट प्रॉफिट दबाव में रहा, क्योंकि प्रावधानों में बड़ा इजाफा हुआ.शुक्रवार सुबह 9:30 बजे NSE पर शेयर ₹1,111 पर ट्रेड कर रहा था, जो 4% से ज्यादा गिरावट को दिखाता है.
ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस ठीक, लेकिन…
ऑपरेटिंग मुनाफा यानी Core PPOP उम्मीद के आसपास रहा.लेकिन बैंक की एसेट क्वालिटी में कमजोरी, बढ़ी हुई स्लिपेज, और क्रेडिट कॉस्ट ने बाजार को निराश किया.Net Interest Margin (NIM) भी पिछली तिमाही से गिरा है. Nuvama ने रेटिंग घटाकर Hold कर दी है, और टारगेट घटाकर ₹1,180 किया है.CLSA ने ‘Outperform’ रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट घटाकर ₹1,350 कर दिया.Bernstein ने ₹1,300 का टारगेट देते हुए शेयर को ‘Outperform’ कहा है, लेकिन EPS में 4% गिरावट पर चिंता जताई.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC