Stock Crash: पहले बोनस शेयर अब मुनाफा डबल, आमदनी भी बढ़ी, लेकन शेयर में भारी गिरावट और निचले सर्किट पर लॉक

कंपनी ने दिसंबर 2024 में एक पर 9 बोनस शेयर भी दिए थे. वहीं, अब नतीजे जारी किए. नतीजे काफी बेहतर रहे. एक्सचेंज पर जारी डेटा बताते हैं कि Q1FY26 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹43.6 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये ₹21.2 करोड़ था. यानी YoY आधार पर 105% की ग्रोथ. लेकिन इसके बाद कंपनी के शेयर में भयानक गिरावट आई. शेयर 23 जुलाई 2025 को 341.10 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 341.00 रुपये पर खुला. इसके बाद शेयर भारी बिकवाली के बाद 324.05 रुपये के निचले सर्किट पर लॉक हो गया. एक्सचेंज के डेटा बताते हैं कि प्रमोटर्स की हिस्सेदारी भी कम हुई है. ये मार्च तिमाही यानी साल 2025 के जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले साल 2025 की अप्रैल जून तिमाही में 58.18 फीसदी से गिरकर 53.86 फीसदी पर आ गई हैं. लेकिन इस दौरान डीआईआई यानी घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शेयर में खरीदारी की है. उनकी हिस्सेदारी 7.13 फीसदी से बढ़कर 9.41 फीसदी हो गई है.

ये कंपनी Sky Gold & Diamonds Ltd है. कंपनी ने Q1FY26 के नतीजे पेश कर दिए हैं मुनाफा दोगुना से भी ज्यादा – ₹43.6 करोड़ हो गया है. Q1FY26 में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹43.6 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ये ₹21.2 करोड़ था. यानी YoY आधार पर 105% की ग्रोथ.
Sky Gold की बिक्री ₹723 करोड़ से बढ़कर ₹1,131 करोड़ हो गई. गोल्ड ज्वेलरी की डोमेस्टिक और एक्सपोर्ट डिमांड में उछाल इसका बड़ा कारण रहा.

Q1 में Sky Gold का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) ₹37 करोड़ से बढ़कर ₹71 करोड़ पहुंच गया. इसका मतलब ये हुआ कि कंपनी न सिर्फ ज्यादा बेच रही है, बल्कि बेहतर मार्जिन पर भी काम कर रही है.

मार्जिन में सुधार – 6.3% बनाम 5.1% (YoY)-EBITDA मार्जिन में भी सुधार हुआ है, जो बताता है कि लागत नियंत्रण और स्केलिंग दोनों साथ चल रहे हैं.
स्टैंडअलोन नतीजे भी दमदार
Sky Gold का स्टैंडअलोन प्रॉफिट ₹32.6 करोड़ रहा (YoY ₹21.2 Cr से ऊपर). रेवेन्यू ₹810 करोड़ रहा, जो पिछले साल ₹723 करोड़ था.
सब्सिडियरी बेचने और नई कंपनी खरीदने की घोषणा
कंपनी ने Q1 के दौरान अपनी एक सब्सिडियरी Sitaare Gold & Diamonds को बेच दिया, और दुबई स्थित एक नई कंपनी Sky Souk Jewellery Trading LLC को खरीदने का प्रस्ताव भी पास किया है. इससे इंटरनेशनल ग्रोथ का रास्ता खुलता है.
शेयर वॉरंट्स का कन्वर्ज़न – इक्विटी और मजबूत-कंपनी ने 20.7 लाख नए शेयर अलॉट किए हैं, जिससे उसकी पूंजी संरचना और मज़बूत हुई है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC