Stock Crash: दो दिन में शेयर 19% क्रैश, कंपनी के तेलंगाना प्लांट में हुआ रिएक्टर ब्लास्ट, अब तक 34 की मौत

Sigachi Industries Shares: सिगाची इंडस्ट्रीज के प्लांट में रिएक्टर ब्लास्ट के बाद कंपनी के शेयरों में आज 1 जुलाई को लगातार दूसरे दिन गिरावट जारी रही। कारोबार के दौरान शेयरों का भाव करीब 8 फीसदी तक टूटकर 44.67 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में कंपनी के शेयरों में कुल मिलाकर लगभग 19% की गिरावट आ चुकी है। कंपनी ने सोमवार 30 जून को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसके तेलंगाना के पशमीलारम में स्थित फार्मा प्लांट में एक केमिकल रिएक्टर के फटने से भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है और कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हैं। कंपनी ने बताया कि इस हादसे के बाद प्लांट में ऑपरेशंस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।।

सिगाची इंडस्ट्री ने एक बयान में कहा, “हालांकि घायलों की सही संख्या की पुष्टि की जा रही है, लेकिन हमारे कर्मियों की भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम जानमाल के नुकसान पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है।”

पुलिस अधिकारियों ने बाद में पुष्टि की कि इस हादसे में मृतकों की संख्या 30 से अधिक हो गई है। अब मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि यह संख्या 34 से अधिक हो गई है।

90 दिनों तक बंद रहेगा प्लांट

सिगाची इंडस्ट्रीज ने पुष्टि की है कि प्लांट को अस्थायी रूप से 90 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि इस हादसे से प्लांट के अंदर एंसिलिरी इक्विपमेंट और सिविल स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है। कंपनी ने कहा, “इस हादसे से प्लांट के कोर मैन्युफैक्चरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है। प्रभावित उपकरणों की मरम्मत और स्ट्रक्चरल डैमेज की भरपाई के लिए प्लांट में ऑपरेशंस का 90 दिनों की अनुमानित अवधि के लिए बंद किया जा रहा है।”

कंपनी ने बताया कि यह प्लांट उनके कुल तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में से एक है, जहां माइक्रोक्रिस्टलाइन सेलुलोज का उत्पादन होता है। उसने कहा, “हमारी कुल ऑपरेटिंग कैपिसिटी 21,700 MTPA की है। इसमें से सालाना करीब 6,000 MTPA का उत्पादन इस प्लांट से होता है। वहीं बाकी उत्पादन गुजराज स्थित दो अन्य प्लांट होता है, जो फिलहाल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।”

कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि हादसे में प्रभावित प्लांट पूरी तरह से इंश्योर्ड है और आवश्यक क्लेम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सिगाची ने कहा, “हम जल्द से जल्द ऑपरेशंस बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और इस बार सुरक्षा मानकों को पहले से भी अधिक सख्त बनाएंगे।”

तेलंगाना CM करेंगे घटनास्थल का दौरा

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, घटना की गंभीरता को देखते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी घटनास्थल का दौरा करने की घोषणा की है। जिले के एसपी परितोष पंकज ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, “मलबे को हटाते समय उसके नीचे कई शव मिले हैं। मलबे से 31 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि तीन की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है।”

यह भी पढ़ें- Defence Stocks: डिफेंस शेयरों में नाटो के फैसले से नई जान, लगातार 4 दिनों से तेजी जारी, BEL ने छुआ नया हाई

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source: MoneyControl