एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, जून 2025 में एंजेल वन के सक्रिय ग्राहक 3.24 करोड़ तक पहुंच गए, जो पिछले साल की तुलना में 31.3% अधिक हैं. मई 2025 के मुकाबले यह इजाफा केवल 1.6% रही. हालांकि, ट्रेडिंग ऑर्डर की संख्या में भारी गिरावट आई है.
जून में कुल 11.49 करोड़ ऑर्डर हुए, जो पिछले साल के मुकाबले 31.6% कम हैं. औसत दैनिक ऑर्डर भी 38.1% घटकर 54.7 लाख रह गए, जो ट्रेडिंग में सुस्ती का संकेत है.
क्या नई अपडेट्स
कंपनी ने बताया कि ग्राहक अधिग्रहण में भी कमी आई है. जून 2025 में नए ग्राहकों की संख्या 5.5 लाख रही, जो पिछले साल के मुकाबले 41.5% कम है. मई 2025 के मुकाबले नए ग्राहक 9.3% बढ़े हैं. कंपनी का औसत ग्राहक फंडिंग बुक 55% बढ़कर ₹4,708 करोड़ हो गया है.
ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो कुल औसत दैनिक टर्नओवर (ADTO) 23.5% घटकर ₹34.99 लाख करोड़ रह गया. फ्यूचर्स और ऑप्शंस (F&O) सेक्टर में 24.6% की कमी आई, जबकि ऑप्शंस प्रीमियम टर्नओवर में 33.8% का इजाफा हुआ है. F&O प्रीमियम टर्नओवर सालाना आधार पर 34.5% घटा है. कैश मार्केट में भी 19.5% की गिरावट दर्ज हुई.
मार्केट की स्थिति
कमोडिटी सेक्टर में अच्छी तेजी देखी गई, जहां टर्नओवर 69.7% बढ़कर ₹89,000 करोड़ पर पहुंच गया. बाजार हिस्सेदारी के मामले में एंजेल वन ने कैश सेक्टर में 18% की हिस्सेदारी हासिल की, जो पिछले साल से 159 बेसिस पॉइंट्स अधिक है, जबकि कमोडिटी मार्केट में इसका हिस्सा 127 बेसिस पॉइंट्स घटकर 58.3% रह गया.
म्यूचुअल फंड SIP में भी बढ़ोतरी हुई है, जून 2025 में 7.36 लाख नए SIP रजिस्ट्रेशन हुए, जो सालाना आधार पर 27.8% का इजाफा है. शुक्रवार को सुबह 12:02 बजे BSE पर एंजेल वन के शेयर ₹2,774.60 पर ट्रेड कर रहे थे, जो पिछले बंद मूल्य ₹2,950.40 से 6.14% नीचे है. दिन की शुरुआत ₹2,880 से हुई और इंट्राडे हाई ₹2,882 तक पहुंचा.
Source: CNBC