Stock Crash: एंजल वन शेयर के इन्वेस्टर्स को लगा झटका; इस ख़बर के बाद प्राइस 7% गिरा, जानें

नई दिल्ली: ब्रोकिंग कंपनी एंजल वन के शेयर शुक्रवार की ट्रेडिंग सत्र में 7% गिर करके 2740 रुपए के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। जिससे इन्वेस्टर्स को बड़ा झटका लगा है। बीते गुरुवार के दिन शेयर 2950 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। आज की गिरावट की मेन वजह एंजल वन कंपनी के फाइनेंशियल ईयर 2026 के जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट को माना जा रहा है। Angel One Ltd कंपनी ने बताया है कि क्लाइंट बेस और म्यूचुअल फंड और SIP के मोर्चे पर कंपनी ने मजबूत ग्रोथ रिपोर्ट की है लेकिन बिजनेस सेगमेंट के दूसरे मोर्चे पर मंदी या गिरावट देखने को मिली है।

30 जून 2025 को समाप्त हुए जून क्वार्टर के बिजनेस अपडेट में एंजल वन कंपनी का क्लाइंट बेस सालाना आधार पर 31.3% से बढ़कर के 32.47 मिलियन पर पहुंच गया है। वहीं ग्रॉस क्लाइंट एक्विजिशन सालाना आधार पर 41.5% से गिर करके जून में 5.5 लाख पर आ गया है।
जून में ब्रोकरेज का ओवरऑल क्लाइंट बेस 3.25 करोड़ पर पहुंच गया है जो सालाना आधार पर 31.3% की तेजी को दर्शा रहा है।
एंजल वन कंपनी में आगे कहा है कि उनका एवरेज डेली ऑर्डर्स जून में 5.47 मिलियन का था जो मई महीने के 5.7 मिलियन ऑर्डर से कम है। कंपनी का इस बार का एवरेज डेली ऑर्डर्स पिछले साल के जून महीने के 8.84 मिलियन ऑर्डर से भी कम है।
जून महीने में कंपनी का टोटल आर्डर प्रक्रिया 114.95 मिलियन पर पहुंच गया है जो सालाना आधार पर 31.6% की गिरावट को दर्शा रहा है एक साल पहले के जून महीने में ऑर्डर प्रक्रिया में 168.03 मिलियन पर था।
एंजल वन कंपनी ने बताया कि फ्यूचर एंड ऑप्शन सेगमेंट का टर्नओवर सालाना आधार पर 24.6% से गिर करके 34.02 लाख करोड़ पर आ गया है एक साल पहले के जून में 45.11 लाख पर था।
एंजल वन कंपनी का शेयर पिछले 3 महीने में इन्वेस्टर्स को 11% का पॉजिटिव रिटर्न बना कर दे चुका है हालांकि पिछले 1 महीने से शेयर के भाव में 11% गिरावट और पिछले एक सप्ताह में 4% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 25037 करोड़ रुपए के लेवल पर है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times