कंपनी का प्रदर्शन पिछले तिमाही के मुकाबले काफी कमजोर रहा है, जिससे निवेशकों ने धड़ाधड़ स्टॉक बेचने शुरू कर दिए हैं.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उनका कंसोलिडेटेड मुनाफा इस तिमाही में ₹108 करोड़ से घटकर ₹50 करोड़ रह गया. मुनाफे में करीब 54% की गिरावट दर्ज हुई है.
कमाई में भी गिरावट
मुनाफे के साथ-साथ कंपनी की कंसोलिडेटेड कमाई ₹430 करोड़ से घटकर ₹321 करोड़ पर आ गई, जो लगभग 25% की गिरावट है. EBITDA में 67% की गिरावट आकर यह ₹45 करोड़ रह गया और EBITDA मार्जिन 31.9% से घटकर सिर्फ 14% रह गया है.
कमजोर नतीजों के चलते कंपनी के शेयर में आज जबरदस्त गिरावट देखी गई है, और निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं.
स्टॉक की हालत
दोपहर 2 बजे Newgen Software Technologies लिमिटेड का शेयर गुरुवार को बड़ी गिरावट के साथ ₹1,031.00 पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले दिन के मुकाबले 5.73% नीचे है. कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹1,795.50 और न्यूनतम ₹740.05 रहा. आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी की प्राइस बैंड 20% है और मार्केट कैपिटल ₹14,601.56 करोड़ रुपये है.
कारोबारी साल में कंपनी का EPS (TTM) 20.71, जबकि ROE 24.25% दर्ज हुआ है. हाल के कारोबार में शेयर ने तेज उतार-चढ़ाव दिखाया है, जिससे निवेशकों में चिंता देखी जा रही है. पिछले तीन महीनों में स्टॉक ने 9.32 फीसदी और 3 सालों के दौरान 473 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Source: CNBC