Stock Alert: एक्सचेंज का एक्शन- 42 कंपनियों के शेयरों के भाव पर होगा सीधा असर

BSE ने बाजार में असामान्य तेजी और वॉल्यूम पर रोक लगाने के लिए 42 शेयरों पर प्राइस बैंड (सर्किट फिल्टर) घटा दिए हैं. अब इन शेयरों में उतार-चढ़ाव की सीमा और सख्त हो जाएगी. यह कदम निवेशकों को सट्टेबाज़ी और अचानक नुकसान से बचाने के लिए उठाया गया है.

क्या बदला एक्सचेंज ने जान लीजिए- अब तक इन शेयरों पर 20%, 10% या 5% का प्राइस बैंड था.9 सितम्बर से इन्हें घटाकर 10%, 5% और कुछ मामलों में सिर्फ 2% कर दिया गया है.मतलब यह कि अब रोज़ाना इनके दाम पहले जैसी तेज़ी या गिरावट नहीं दिखा पाएंगे.

एक्सचेंज की ओर से जारी लिस्ट

क्रम शेयर का नाम पुराना बैंड नया बैंड
1 Ace Engitech Ltd 10% 5%
2 Ace Men Engg Works Ltd 20% 5%
3 Alphalogic Industries Ltd 20% 5%
4 Andhra Cements Ltd 5% 2%
5 ARCL Organics Ltd 10% 5%
6 Austin Engineering Company Ltd 20% 5%
7 Barak Valley Cements Ltd 20% 10%
8 Cargosol Logistics Ltd 10% 5%
9 CHPL Industries Ltd 10% 5%
10 CL Educate Ltd 20% 5%
11 Coffee Day Enterprises Ltd 20% 5%
12 Filtron Engineers Ltd 5% 2%
13 Frontier Capital Ltd 20% 10%
14 Frontline Corporation Ltd 20% 5%
15 Growington Ventures India Ltd 20% 5%
16 Jai Corp Ltd 20% 10%
17 Jubilant Agri & Consumer Products Ltd 20% 5%
18 Kingfa Science & Technology (India) Ltd 20% 5%
19 MIC Electronics Ltd 20% 10%
20 Monarch Surveyors & Engg Consultants Ltd 10% 5%
21 Ola Electric Mobility Ltd 10% 5%
22 Omni AXs Software Ltd 5% 2%
23 Panther Industrial Products Ltd 5% 2%
24 Prajay Engineers Syndicate Ltd 20% 5%
25 Prime Fresh Ltd 10% 5%
26 PVP Ventures Ltd 20% 10%
27 Qualitek Labs Ltd 10% 5%
28 Rajeshwari Cans Ltd 10% 5%
29 Regency Fincorp Ltd 20% 5%
30 Rishabh Instruments Ltd 10% 5%
31 S.A.L. Steel Ltd 20% 10%
32 Sangal Papers Ltd 20% 5%
33 SC Agrotech Ltd 10% 5%
34 Shree Rama Multi-Tech Ltd 10% 5%
35 SPEL Semiconductor Ltd 10% 5%
36 Spice Islands Industries Ltd 5% 2%
37 Spinaroo Commercial Ltd 10% 5%
38 Stallion India Fluorochemicals Ltd 20% 10%
39 Sunshine Capital Ltd 10% 5%
40 Surana Telecom & Power Ltd 20% 10%
41 Syschem India Ltd 20% 5%
42 Venlon Enterprises Ltd 20% 5%

अगर आप शेयरों में पैसा लगाते है तो ये जानकारी बेहद काम की है. क्योंकि इन शेयरों में सट्टेबाज़ी की संभावना ज्यादा है, इसलिए BSE ने सख्ती दिखाई है.अब इन शेयरों में बड़े उतार-चढ़ाव तुरंत नहीं होंगे.लॉन्ग-टर्म निवेशकों को सीधे नुकसान नहीं, लेकिन शॉर्ट-टर्म ट्रेडर्स को दिक़्क़त होगी.
BSE ने साफ कहा है कि यह कदम निवेशकों की सुरक्षा और मार्केट में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए है.
अगर आप इन शेयरों में निवेश करते हैं तो सावधानी ज़रूरी है और सिर्फ फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग कंपनियों पर ही भरोसा करें.

Source: CNBC