Steel Strips Q1 Results: मुनाफे और आय में बढ़ोतरी के बावजूद 7% तक गिर गया शेयर

Steel Strips Wheels ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने से पहले तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे और आय में बढ़ोतरी देखने को मिली है. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर (YoY) 15.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 47.2 करोड़ रुपये पर रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में 40.8 करोड़ रुपये पर था. जून तिमाही में कपनी की कुल आय (Revenue) 15.8 फीसदी बढ़कर 1186.8 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 1025.3 करोड़ रुपये पर थी.

EBITDA में भी 7.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है, जो 121.50 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में यह 113 करोड़ रुपये पर था.हालांकि मार्जिन घटकर 10.2 फीसदी रह गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 11.1 फीसदी था. Steel Strips Wheels Ltd ने यूरोपियन यूनियन में एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी (Wholly Owned Subsidiary) बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

शेयर का प्रदर्शन

नतीजों के बाद कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी का शेयर 6 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 7.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC