Sri Lotus Developers IPO: इस आईपीओ से जुड़े हैं शाहरुख, अमिताभ, ऋतिक, टाइगर श्रॉफ और अशीष कचोलिया जैसे नाम, जानिए कौन सी है ये कंपनी?

Sri Lotus Developers IPO: 30 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच Sri Lotus Developers IPO खुलेगा. इस IPO के जरिए कंपनी का लक्ष्य लगभग ₹792 करोड़ जुटाना है. IPO के शेयर BSE और NSE पर 6 अगस्त को लिस्ट होंगे, जबकि शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त को होगा.

इस कंपनी के प्रमुख निवेशकों में बॉलीवुड के सुपरस्टार्स शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन जैसे नाम शामिल हैं.
शाहरुख खान ने इस कंपनी में ₹10.10 करोड़ और अमिताभ बच्चन ने ₹10 करोड़ निजी प्लेसमेंट के तहत ₹150 प्रति शेयर की दर से निवेश किया है. इसके अलावा बॉलीवुड के अन्य दिग्गज जैसे ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, एकता रवि कपूर, तुषार कपूर, और जितेंद्र भी इस निजी प्लेसमेंट में शामिल थे.

निवेश जगत के अनुभवी शेयरधारक अशिष कचोलिया ने ₹50 करोड़ और जगदीश मास्टर ने ₹10 करोड़ का निवेश किया है. कंपनी के प्रमोटर आनंद कमलनयन पंडित, जो एक प्रमुख फिल्म निर्माता और डिस्ट्रिब्यूटर भी हैं.

क्या करती है कंपनी?
Sri Lotus Developers मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में लग्जरी रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर सेंटर्ड है. कंपनी के पास कई चल रहे और आगामी प्रोजेक्ट्स हैं. जून 2025 तक कंपनी के पास 0.30 मिलियन वर्ग फुट का चल रहा और 1.64 मिलियन वर्ग फुट का आगामी विकास क्षेत्र है.
कंपनी का 2025 का कारोबारी प्रदर्शन भी मजबूत रहा है, जिसमें ₹549.6 करोड़ की कमाई, ₹288.9 करोड़ का EBITDA (52.57% मार्जिन के साथ) और ₹227.80 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया गया है.
IPO के जरिए मिलने वाली रकम का प्रमुख हिस्सा ₹550 करोड़ 3 सब्सिडियरी कंपनियों में लगाए जाने की योजना है, जो मुंबई में प्रमुख रियल एस्टेट विकास कार्यों का संचालन करती हैं.
कीमत या प्राइस बैंड अभी आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं हुआ है, लेकिन इस IPO में तीन कैटेगरी के निवेशक भाग ले सकते हैं. क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल निवेशक (QIB), गैर-स्थानीय निवेशक (NII), और रिटेल निवेशक.
IPO के लिए एंकर निवेशकों की बुक 29 जुलाई को खुलेगी. Sri Lotus Developers का यह IPO मुंबई के लक्जरी रियल एस्टेट सेक्टर में निवेश का एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है, जिसमें बड़े फिल्म और शेयर बाजार के नामों का निवेश इसे और भरोसेमंद बनाता है. इच्छुक निवेशकों को IPO की तारीखों और कंपनी की दीर्घकालीन संभावनाओं पर ध्यान देना चाहिए.

Source: CNBC