SpiceJet Share: कंपनी ने ग्लोबल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए Gulf Air के साथ किया करार

लो-कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) ने गुरुवार को जानकारी दी है कि कंपनी ने ग्लोबल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए Gulf Air के साथ इंटरलाइन करार किया है. कंपनी ने कहा कि उसने गल्फ क्षेत्र की प्रमुख एयरलाइन गल्फ एयर (Gulf Air) के साथ इंटरलाइन करार किया है. इस समझौते का मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधा और दुनिया भर में सुगम कनेक्टिविटी प्रदान करना है. इस करार के बाद यात्री एक ही टिकट पर स्पाइसजेट और गल्फ एयर की उड़ानों का लाभ उठा सकेंगे. इससे ट्रांजिट समय बचेगा और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन तक पहुंचना आसान होगा.

इस एग्रीमेंट के तहत स्पाइसजेट के यात्री अब बहरीन के माध्यम से गल्फ एयर के बड़े नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे, जिसमें मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप और मध्य एशिया के डेस्टिनेशन शामिल हैं. वहीं गल्फ एयर के यात्रियों को भारत में स्पाइसजेट के घरेलू नेटवर्क के जरिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. इस करार के तहत टिकटों की बिक्री अगले साल की शुरुआत से शुरू होने की उम्मीद है. वर्तमान में गल्फ एयर भारत के आठ शहरों दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गोवा, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम के लिए सीधी उड़ानें ऑपरेट करती है.

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर गुरुवार को 2.21 फीसदी की गिरावट के साथ 35.01 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 43.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC