जून तिमाही में कंपनी की कुल आय में 33 फीसदी की मजबूत बढ़ोतरी देखने को मिली है और यह बढ़कर 851.9 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले साल इसी अवधि में 640.3 करोड़ रुपये थी. हालांकि EBITDA में 49.3 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई है और यह घटकर 23.8 करोड़ रुपये रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 46.9 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही EBITDA मार्जिन में भी गिरावट आई है और यह घटकर 2.8 फीसदी रह गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में 7.3 फीसदी था.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 1,625 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 12.75 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC