Smarten Power IPO Listing: ₹100 के शेयरों की ₹144 पर एंट्री, फिर लिस्ट होते ही अपर सर्किट

Smarten Power IPO Listing: पावर बैकअप और सोलर प्रोडक्ट्स का बिजनेस करने वाली स्मार्टेन पावर सिस्टम्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 5 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹100 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी ₹144.00 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 44% का लिस्टिंग गेन (Smarten Power Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर यह ₹151.20 (Smarten Power Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 51.20% मुनाफे में हैं।

Smarten Power IPO के पैसे कैसे होंगे खर्च

स्मार्टेन पावर इंडिया का ₹50.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 7-9 जुलाई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 5.51 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 4.66 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा ₹10 की फेस वैल्यू वाले 9,99,600 शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹4.19 करोड़ बैट्री मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की प्रोडक्शन लाइन के लिए चल संपत्ति की खरीदारी, ₹22.00 करोड़ वर्किंग कैपिटल की जरूरतों, ₹95 लाख कर्ज चुकाने, ₹4.46 करोड़ कैपिटल एक्सपेंडिचर की जरूरतों और बाकी पैसे आम कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होंगे।

Smarten Power के बारे में

वर्ष 2014 में बनी स्मार्टेन पावर सिस्टम्स पावर बैकअप और सोलर प्रोडक्ट्स के बिजनेस में है। यह होम यूपीएस सिस्टम, सोलर इंवर्टर, पावर कंडीशनिंग यूनिट्स और चार्ज कंट्रोलर्स बनाती है। यह सोलर पैनल और बैट्री बेचती है। इसका कारोबार 23 राज्यों और दो यूनियन टेरिटरीज में फैला हुआ है। इसके अलावा मिडिल ईस्ट, अफ्रीका और दक्षिण एशिया के 17 देशों में भी इसका कारोबार फैला हुआ है। इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री स्मार्टेन ब्रांड के तहत होती है। इसके नेटवर्क में 382 डिस्ट्रीब्यूटर्स और 52 सर्विसेंज सेंटर्स हैं। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2023 में इसे ₹5.16 करोड़ का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2024 में उछलकर ₹11.29 करोड़ और वित्त वर्ष 2025 में ₹12.77 करोड़ पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 4% से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹203.20 करोड़ पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl