Gold Silver Price Today: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकी और डॉलर में नर्मी के बीच निवेशक सेफ हैवेन का रुख कर रहे हैं। सोमवार को चांदी की कीमतों में 5000 रुपये की जोरदार बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद यह 1,15,000 प्रति किलो के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, शनिवार को भी चांदी की कीमतों में 4,500 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिससे यह 1,10,000 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई थी। चांदी की कीमतों में इस तेजी ने निवेशकों और ज्वैलर्स का ध्यान खींच लिया है।
सोने की चमक भी बढ़ी
इसके अलावा, सोने की भी चमक बढ़ी है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड 200 रुपये बढ़कर 99,570 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया, जबकि 22 कैरेट सोना 200 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यह बढ़त ग्लोबल मार्केट्स में गोल्ड की डिमांड बढ़ने और सुरक्षित निवेश के ओर निवेशकों के रुख को दिखाता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोना और चांदी दोनों ही मौजूदा अनिश्चितताओं में निवेशकों की पहली पसंद बने हुए हैं।
चांदी की कीमतों में क्यों आई इतनी तेजी?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि चांदी के भाव घरेलू बाजार में रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। ग्लोबल मार्केट्स में भी यह लगभग 14 साल के हाई लेवल पर है। इसका बड़ा कारण निवेशकों का सोने के बजाय चांदी जैसे सस्ते विकल्पों की ओर झुकाव है। चांदी का औद्योगिक उपयोग, खासकर इलेक्ट्रिक वाहनों और रिन्यूएबल एनर्जी में इसकी डिमांड को बढ़ा रहा है। ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सिल्वर 1.71% के उछाल के साथ 39.02 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।
MCX पर जोरदार तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमतों की बात करें, तो MCX पर वायदा चांदी के भाव में भी भारी बढ़ोतरी हुई है। चांदी वायदा 2,135 रुपये या 1.88% की तेजी के साथ 1,15,136 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई। वहीं, अगस्त डिलीवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 518 रुपये या 0.53% बढ़कर 98,336 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
एजेंसी इनपुट के साथ
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल शैक्षिक उद्देश्यों के लिए है। ऊपर दिए गए विचार और सिफारिशें व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।
Source: Mint