Siemens Q3: मुनाफे में दिखी गिरावट आय बढ़ी, नए ऑर्डर्स में 13% की बढ़त

हैवी इलेक्ट्रिकल इक्वपमेंट सेग्मेंट की कंपनी Siemens Ltd ने शुक्रवार रात को जून में खत्म हुई तीसरी तिमाही के लिए नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि उसके नेट प्रॉफिट में साल दर साल के आधार पर 3.1 फीसदी की गिरावट रही है और मुनाफा घटकर 423 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी के मुताबिक तिमाही के दौरान कंपनी की अन्य आय कम रही है. कंपनी अक्टूबर-सितंबर के आधार पर वित्तीय वर्ष मानती है. हालांकि अब कंपनी अप्रैल-मार्च वित्तीय वर्ष में शिफ्ट होने जा रही है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी ने जानकारी दी है कि कारोबार के जरिए उसकी आय 15.5% बढ़कर 4,347 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3,763 करोड़ रुपये था.  ऑपरेटिंग प्रॉफिट 9.2% बढ़कर 454 करोड़ रुपये हो गया, जबकि Q3 FY24 में यह 416 करोड़ रुपये था. प्रति शेयर आय (EPS) 11.89 रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 12.28 थी. तिमाही के दौरान नए ऑर्डर 13% बढ़कर 5,680 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जबकि कंपनी का ऑर्डर बैकलॉग 8% बढ़कर 42,845 करोड़  रुपये हो गया.

Siemens Limited के प्रबंध निदेशक और सीईओ सुनील माथुर ने कहा, “भारतीय अर्थव्यवस्था, प्रस्तावित टैरिफ, द्विपक्षीय व्यापार समझौतों और आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान जैसी अनिश्चितताओं के बावजूद मजबूत बनी हुई है.
यह तिमाही के दौरान कंपनी के सभी व्यवसायों में मजबूत प्रदर्शन में दिखाई देता है, जिसमें मोबिलिटी बिजनेस में दो बड़े ऑर्डर हासिल करना शामिल है. स्मार्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर बिजनेस ने मजबूत प्रदर्शन जारी रखा, वहीं डिजिटल इंडस्ट्रीज बिजनेस का प्रदर्शन अब सुधार के संकेत दे रहा है. “
कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने आवश्यक नियामकीय अनुमतियों के अधीन, कंपनी के वित्तीय वर्ष में बदलाव को मंजूरी दे दी है. अब कंपनी अपना वित्तीय वर्ष वर्तमान अक्टूबर–सितंबर से बदलकर अप्रैल–मार्च करेगी. ऐसे में मौजूदा वित्तीय वर्ष 1 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2026 तक 18 महीने का होगा. इसके बाद हर साल वित्तीय वर्ष अप्रैल–मार्च अवधि का पालन करेगा.
ये नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए. Siemens Ltd के शेयर BSE पर ₹3,030.75 पर बंद हुए. जो पिछले बंद स्तर से 2.83% नीचे रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC