Shilpa Medicare: बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट- शेयर पर रहेगी नजर

Shilpa Medicare ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि ब्राज़ील की रेगुलेटरी अथॉरिटी ANVISA ने कंपनी की सब्सिडियरी का GMP निरीक्षण बिना किसी बड़ी आपत्ति के किया पूरा किया है. ब्राज़ील की रेगुलेटरी अथॉरिटी ANVISA ने Shilpa Pharma Lifesciences की यूनिट का GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) निरीक्षण 30 जून से 4 जुलाई 2025 के बीच किया था. निरीक्षण पॉजिटिव रहा और इसमें कोई बड़ी आपत्ति (No Major Observations) नहीं पाई गई. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा शिल्पा मेडिकेयर लिमिटेड की 100% सब्सिडियरी शिल्पा फार्मा लाइफसाइंसेज लिमिटेड, यूनिट-1 ने ब्राज़ील के रेगुलेटरी अथॉरिटी ANVISA द्वारा किया गया GMP निरीक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है.

यह निरीक्षण 30 जून से 4 जुलाई 2025 के बीच संपन्न हुआ और इसमें कोई भी गंभीर (Critical) या बड़ी (Major) आपत्ति नहीं पाई गई. कंपनी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ अन्य ऑब्जर्वेशन और सिफारिशें साझा की गई, जो प्रक्रियात्मक (procedural) प्रकृति की हैं. शिल्पा फार्मा एजेंसी को इन प्वाइंट पर उपयुक्त CAPA (Corrective and Preventive Action) योजना के माध्यम से समयबद्ध ढंग से उत्तर देने के लिए प्रतिबद्ध है. शिल्पा मेडिकेयर लिमिटेड एक बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी है, जो विशेष रूप से एंटी-कैंसर (oncology) दवाओं, जेनेरिक दवाओं, और एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट्स (API) के निर्माण में विशेषज्ञता रखती है.

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 895 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 54.40 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC