Share News: PSU कंपनी का बड़ा एलान, करेगी 11300 करोड़ रुपये की फंडिंग- फोकस में शेयर

हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (HUDCO) सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी ने नागपुर मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (NMRDA) के साथ 8 सितंबर 2025 को मुंबई में एक समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया है. इस MoU के लिए कई विकास कार्य किए जाएंगे. कंपनी ने कहा कि यह नॉन-बाइंडिंग एमओयू HUDCO और NMRDA के बीच एक मजबूत वर्किंग पार्टनरशिप स्थापित करने के लिए किया गया है.

एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि इस समझौते के तहत हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड अगले पांच सालों में भूमि अधिग्रहण, हाउंसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 11300 करोड़ रुपये तक की फंडिंग उपलब्ध कराएगा.
कंसल्टेंसी सर्विसेज भी देगी कंपनी

कंपनी ने कहा कि साथ ही HUDCO NMRDA की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कंसल्टेंसी सर्विसेज और कैपेसिटी बिल्डिंग एक्टिविटीज भी प्रदान करेगा. यह समझौता महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, HUDCO के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजय कुलश्रेष्ठ की उपस्थिति में किया गया.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर सोमवार को 1.49 फीसदी की तेजी के साथ 217.54 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 13.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC