Share news: NCC को मुंबई मेट्रो लाइन-6 के लिए मिला ₹2269 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट- शेयर पर रहेगी नजर

एनसीसी लिमिटेड (NCC Ltd) ने शुक्रवार के शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी को मुंबई मेट्रो लाइन-6 के लिए बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी ने कहा कि उसे मुंबई मेट्रो Line 6 – Package 1-CA-232 पर वर्क के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) द्वारा लगभग 2,269 करोड़ रुपये (जीएसटी को छोड़कर) का एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.

इस वर्क के दायरे में मुंबई मेट्रो लाइन 6 (स्वामी समर्थ नगर से विक्रोली) के लिए रोलिंग स्टॉक, कम्युनिकेशन-बेस्ड सिग्नलिंग सिस्टम, ट्रेन कंट्रोल और टेलीकॉम सिस्टम, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स और डिपो मशीनरी का डिजाइन, निर्माण, सप्लाई, इंस्टॉलेशन , इंटीग्रेशन, परीक्षण और कमीशनिंग शामिल है.
24 महीने के भीतर पूरा किया जाना कार्य

कंपनी ने कहा कि इस कॉन्ट्रैक्ट को 24 महीने के भीतर पूरा किया जाना है. इसके बाद दो साल तक डिफेक्ट लायबिलिटी मेंटेनेंस और 5 साल तक कॉम्प्रिहेंसिव मेंटेनेंस किया जाएगा. इससे पहले 30 जून को कंपनी ने जानकारी दी थी कि उसे कई राज्य एजेंसियों और निजी कंपनियों से अपनी बिल्डिंग डिवीजन के लिए ₹1,690.5 करोड़ के नए ऑर्डर प्राप्त हुए हैं.

वित्त वर्ष 2024-25 (Q4 FY25) में कंपनी का मुनाफा 6 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी के साथ 253.8 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष FY25 में NCC को कुल 32,888 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले है. मार्च 2025 के अंत तक, कंपनी की कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक बढ़कर ₹71,568 करोड़ हो चुकी है, जो इसके भविष्य के लिए मजबूत आधार प्रदान करती है.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 220.85 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 33.65 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.

डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC