Share News: 54 साल पुरानी कंपनी- 8000 से ज्यादा कर्माचरी- अब मालिक ने किया बेचने का एलान

भारत की लगेज इंडस्ट्री में एक बड़ा बदलाव सामने आया है. पिरामल ग्रुप ने VIP इंडस्ट्रीज़ में अपनी 32% हिस्सेदारी बेच दी है, और अब नए निवेशकों को कंपनी का मैनेजमेंट कंट्रोल मिलने वाला है.32% हिस्सेदारी Multiples कंसोर्टियम को बेची गई है. इसमें Samvibhag Securities, Mithun Padam Sacheti, Siddhartha Sacheti और Profitex Shares एंड Securities जैसे निवेशक शामिल हैं. इस डील से ₹388 प्रति शेयर पर 26% का ओपन ऑफर आएगा. ओपन ऑफर के ज़रिए लगभग ₹1,438 करोड़ तक की पेमेंट संभव है. वहीं, 5 साल में शेयर ₹774 से गिरकर शेयर ₹200 तक आया. इसके बाद तेजी पकड़ी और भाव 450 रुपये के पार पहुंच गया.

एफआईआई यानी विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हिस्सेदारी बेची है. मार्च 2024 के मुकाबले मार्च 2025 में हिस्सेदारी 8.08 फीसदी से गिरकर 7.68 फीसदी पर आ गई है. डीआईआई ने खरीदी है. मार्च 2024 के मुकाबले मार्च 2025 में हिस्सेदारी 12.69 फीसदी से बढ़कर 12.75 फीसदी पर पहुंच गई है.
डील की खबर आते ही सोमवार को VIP Industries का शेयर करीब 5.5% गिरकर ₹431.10 तक चला गया. सुबह 9:30 बजे NSE पर ये ₹434.50 पर ट्रेड कर रहा था. इस साल अब तक VIP के शेयरों में 5.12% की गिरावट देखी गई है.

इसके अलावा Piramal Ent 6% और Piramal Pharma में 4 फीसदी की तेजी आई है. 

VIP पहचान-दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लगेज कंपनी है. भारत में सबसे बड़ी लगेज निर्माता — 1971 में बनी थी. 8000 से ज्यादा कर्मचारी है. लेकिन हाल के सालों में बाजार में पकड़ कमजोर हुई है.
1968 में ‘अरीस्टो प्लास्ट’ नाम से शुरू हुई, इसके बाद इसे VIP Industries लिमिटेड कर दिया गया. प्रमुख उत्पाद: लगेज, बैकपैक्स, हैंडबैग, टैग्स आदि बनाती है. ब्रांड पोर्टफोलियो: VIP, Skybags, Aristocrat, Carlton, Caprese, Alfa है. दुनिया में रैंक: एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लगेज निर्माता है.
रिटेल नेटवर्क: भारत में 14,000+ पॉइंट्स ऑफ़ सेल (ग्रामीण-शहरी), 1,400+ टाउन कवर करती है. इंटरनेशनल सप्लाई: 45+ देशों में निर्यात, कुल कर्मचारी 8,300 (भारत–बांग्लादेश) है.

कंपनी 2021 2022 2023 2024
VIP 40% 41% 37% 38%
Safari 24% 24% 27% 32%
Samsonite 36% 35% 36% 30%

VIP फिलहाल घाटे में चल रही है, जबकि Safari मुनाफे में है.

कंपनी 2021 2022 2023 2024
VIP 40% 41% 37% 38%
Safari 24% 24% 27% 32%
Samsonite 36% 35% 36% 30%

कंपनी Market Cap/Sales FY25 PAT FY27 P/E
VIP 3x -69 Cr. 25x
Safari 6x 143 Cr. 36x

सीएनबीसी आवाज़ पर एक्सपर्ट्स ने कहा- निवेशकों के लिए क्या संकेत-VIP का शेयर अभी अपने 20-Day Moving Average से ऊपर चल रहा है. लॉन्ग टर्म रेजिस्टेंस ₹448 पर है, और फिर ₹459 पर है. अगर ये लेवल पार हो जाते हैं तो ₹542 तक रैली संभव है.
इंटरमीडिएट रेजिस्टेंस: ₹488 और ₹523
कंपनी चेयरमैन का बयान-दिलीप पिरामल ने कहा कि हम Multiples कंसोर्टियम का स्वागत करते हैं. ये डील VIP को फिर से पुरानी बुलंदियों पर ले जाने की दिशा में एक अहम कदम है.”
VIP Industries की यह डील इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकती है. Safari जैसी कंपनियों के बढ़ते दबाव के बीच, नए निवेशकों के आने से VIP की रणनीति और बाजार में पकड़ दोनों बदल सकते हैं. निवेशकों को शेयर पर नजर बनाए रखने की जरूरत है — खासकर ओपन ऑफर और नए मैनेजमेंट की रणनीति के बाद के संकेतों पर.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC