खरीदार और विक्रेता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.
डील के बाद शेयर में करीब 1.1% की तेजी देखी गई और यह ₹251.38 तक पहुंच गया.
कंपनी से जुड़ी अहम जानकारी-विप्रो ने हाल ही में Entrust के साथ एक मल्टी-ईयर डील साइन की है. Entrust पहचान आधारित सिक्योरिटी सॉल्यूशंस में ग्लोबल लीडर है.कंपनी की मार्च तिमाही में मुनाफा 6.4% बढ़कर ₹3,569.6 करोड़ रहा, जबकि राजस्व ₹22,504.2 करोड़ रहा.FY25 के लिए ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड ही फाइनल डिविडेंड माना जाएगा.Q1 FY26 के लिए राजस्व गाइडेंस $2,505 मिलियन से $2,557 मिलियन है, जो 1.5% से 3.5% की गिरावट को दर्शाता है (constant currency terms में).
विप्रो, भारत की चौथी सबसे बड़ी IT सर्विस देती है. कंपनी के समग्र डॉलर आधारित राजस्व में तिमाही आधार पर 1.2% और सालाना आधार पर 2.3% की गिरावट आई.कंसंट करंसी में कंपनी के IT सर्विस सेगमेंट में 0.8% की तिमाही गिरावट रही.
Wipro के इस बड़े ब्लॉक डील से बाजार में हलचल दिखी है. निवेशकों की नजर अब कंपनी के अगले तिमाही प्रदर्शन और Entrust डील जैसे रणनीतिक फैसलों के प्रभाव पर होगी.
Source: CNBC