Share News: ₹35.61 करोड़ के टैक्स और जुर्माने से राहत मिली- अब ₹2.9 करोड़ चुकाना होगा, शेयर पर नज़र

1 अगस्त 2025 को Akzo Nobel India ने एक अहम अपडेट शेयर बाजार को भेजा है, जिससे कंपनी के शेयर खरीदने वालों को सतर्क हो जाना चाहिए. कंपनी ने बताया कि उसके खिलाफ Telangana GST विभाग ने ₹2.9 करोड़ का टैक्स डिमांड (ब्याज और पेनल्टी समेत) फिर से बहाल कर दिया है. पहले कंपनी को ₹35.61 करोड़ के टैक्स और जुर्माने से राहत मिली थी, लेकिन अब अपील में विभाग की बात मानी गई है.

क्या है पूरा मामला
पहले Telangana GST डिपार्टमेंट ने ₹35.61 करोड़ की टैक्स डिमांड का नोटिस भेजा था.दिसंबर 2023 में कंपनी को राहत मिली और ₹2.9 करोड़ तक का ही टैक्स बकाया बताया गया.अब 17 जुलाई 2025 को कमिश्नर (अपील) ने विभाग की अपील को मंजूरी दे दी है और ₹2.9 करोड़ के टैक्स, ब्याज और पेनल्टी को दोबारा लागू किया गया है.कंपनी को 31 जुलाई को यह आदेश मिला और वह समय रहते जवाब देने की तैयारी में है.

निवेशकों के लिए क्या मायने?
अभी तक कंपनी को टैक्स के मामले में ₹35 करोड़ से ज्यादा की राहत मिली थी, जिससे शेयरधारकों को भरोसा था कि बड़ा झटका नहीं आएगा.हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि यह राशि कब तक चुकानी होगी और इसका कितनी वित्तीय मार पड़ेगी.
यह टैक्स विवाद बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन यह दिखाता है कि कंपनी अभी भी कानूनी लड़ाई में उलझी हुई है.अगर आप लॉन्ग टर्म निवेशक हैं, तो थोड़ा और इंतजार करें कि कंपनी अगली कार्रवाई में क्या जवाब देती है.शॉर्ट टर्म ट्रेडर के लिए ये खबर हल्की-सी निगेटिव है. अगर स्टॉक में अचानक गिरावट दिखे तो प्रॉफिट बुक किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC