Share News: ₹193.63 से टूटकर ₹2 पर आया, एक्सचेंज पर बड़ा एलान- शेयर दौड़ा, 3 महीने में 60% रिटर्न

शेयर एक समय 100 रुपये के ऊपर कारोबार करता था. एक्सचेंज के डेटा बताते हैं कि शेयर ने 193 रुपये का उच्चतम स्तर भी छुआ. लेकिन संकट में घिरने के बाद कंपनी का शेयर गिरकर 2 रुपये के भाव के नीचे चला गया. शेयर ने 0.71 रुपये प्रति शेयर का निचला स्तर छुआ. वहीं, साल 2020 के बाद शेयर में फिर से तेजी लौटी है. शेयर साल 2024 में 70 रुपये के भाव तक पहुंच गया था. लेकिन अब यानी 10 जुलाई को कंपनी का शेयर 36.10 रुपये के बंद भाव के मुकाबले 36.19 रुपये के भाव पर खुला. इसके बाद शेयर 40 रुपये की दहलीज पर पहुंचा. कंपनी की मार्केट कैप 1300 करोड़ रुपये है. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 66.94 फीसदी है.

एक्सचेंज पर कंपनी ने बताया कि रियल एस्टेट कंपनी Peninsula Land Limited ने एक बार फिर ज़ोरदार वापसी की है.
कंपनी ने Alibaug और Karjat जैसे हाई-डिमांड इलाकों में कुल 40 एकड़ से ज़्यादा ज़मीन खरीदी है.

अब इन जगहों पर बनने जा रहे हैं प्रीमियम प्लॉटेड प्रोजेक्ट्स—जिससे कंपनी के ग्रोथ प्लान को नया फ्यूल मिला है.
आइए विस्तार से बताते है…कंपनी ने Alibaug के Sogaon में 11 एकड़ और Karjat के Bhilavale में 29 एकड़ ज़मीन खरीदी है.ये जमीनें Prairie Real Estate LLP नाम की एक स्पेशल एंटिटी के ज़रिए ली गई हैं, जो Peninsula Land की पार्टनरशिप से बनी है.यह डील Alpha Alternatives AIF और Delta Corp के साथ किए गए जॉइंट वेंचर का हिस्सा है.
अब तक ₹216 करोड़ का निवेश-इस रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म में अब तक लगभग ₹216 करोड़ की पूंजी लगाई जा चुकी है.कुल मिलाकर ₹765 करोड़ का रियल एस्टेट फंड तैयार किया गया है.
प्लॉटेड डेवलपमेंट कंपनी की नई ताकत बन रही है-Peninsula Land को AshokVann (2023) और AshokVistas (2025) जैसे प्लॉटेड प्रोजेक्ट्स में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला—AshokVistas की Day 1 पर लगभग सभी प्लॉट्स बिक गए.कंपनी Nashik, Pune, Goa और Lonavala में पहले से मौजूद है और अब Alibaug-Karjat की तरफ तेज़ी से बढ़ रही है.
ये प्रोजेक्ट खास क्यों हैं-ये सिर्फ खाली ज़मीन नहीं होंगे, बल्कि प्रीमियम प्लॉटेड कम्युनिटीज होंगी
मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर
गेटेड एंट्री

क्यूरेटेड सुविधाएं
क्लियर टाइटल और लीगल क्लैरिटी
टारगेट कस्टमर:
इन्वेस्टर्स
सेकंड होम खरीदार
मुंबई के परिवार जो बेहतर लाइफस्टाइल की तलाश में हैं
कनेक्टिविटी बन रही है गेमचेंजर-Mumbai Trans Harbour Link (Atal Setu),Navi Mumbai International Airport, रेल कनेक्टिविटी और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, इन सबसे Alibaug और Karjat अब हाई-डिमांड वाले माइक्रो मार्केट्स बनते जा रहे हैं.
राजीव पिरामल, CEO & MD, का कहना है कि हमारी सोच है कि जमीन हमेशा प्रासंगिक एसेट क्लास रहेगी. हमारा मकसद है कि ज़मीन की खरीद को आसान और भरोसेमंद बनाया जाए—बिना लीगल उलझनों और टाइटल कन्फ्यूज़न के
Peninsula Land अब रियल एस्टेट के प्लॉटेड सेगमेंट में फुल स्पीड से दौड़ रहा है—सिर्फ नई ज़मीनें खरीदकर नहीं, बल्कि उन्हें प्लानिंग के साथ upscale buyers को बेचने की तैयारी में है. ये निवेशकों के लिए भरोसे की बात है, और संकेत है कि कंपनी अब ग्रोथ मोड में लौट रही है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC