Share News: हफ्ते में शेयर 22% टूटा तो Goldman Sachs ने कहा, बस बुरा वक्त खत्म- शेयर 75% चढ़ेगा, टारगेट कर लें नोट

कंपनी के शेयरों में हाल की भारी गिरावट को लेकर जहां बाजार में घबराहट है, वहीं ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Goldman Sachs को इसमें शानदार मौका नजर आ रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की बुनियादी ताकत बरकरार है और यह गिरावट “ओवरडन” है. उनका टारगेट है ₹1,386 – यानी मौजूदा स्तर से 78% तक की तेजी की गुंजाइश! आपको बता दें कि पिछले 9 ट्रेडिंग सेशनों में 8 बार शेयर गिरा है. 1 अगस्त को CEO के इस्तीफे के बाद 18% की बड़ी गिरावट आई है. ये गिरावट मैनेजमेंट में बदलाव के बाद आई है. CEO गिरीश कौसगी ने निजी कारणों से पद छोड़ा है. वहीं, F&O बैन में है यह शेयर – यानी नई पोजिशन नहीं बनाई जा सकती

Goldman Sachs का भरोसा क्यों बरकरार है- ये बात हो रही है PNB Housing Finance की. आइए विस्तार से जानते है.
1. वैल्यूएशन अब आकर्षक हो गया है

शेयर की कीमतों में तेज गिरावट के कारण अब ये स्टॉक सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है.
2. प्रॉफिटेबिलिटी पर कोई असर नहीं
CEO के जाने के बावजूद कंपनी की कमाई की ताकत बरकरार रहेगी.
3. 15% की सालाना ग्रोथ का अनुमान (FY25–28)

Goldman का मानना है कि कंपनी आगे भी मजबूत कमाई करेगी.
Goldman Sachs ने किन पॉइंट्स को हाइलाइट किया:
स्टेबल एसेट क्वालिटी
तेजी से बढ़ता लेंडिंग स्प्रेड, भले ही मुकाबला बढ़ रहा है
अफोर्डेबल और इमर्जिंग मार्केट से मजबूत डिस्बर्समेंट
CNBC-TV18 पर समीर अरोड़ा (Helios Capital) की राय आई है. अगर मौजूदा CEO किसी Private Equity फर्म में जाते हैं, तो बाजार इसे निगेटिव मानेगा.उन्हें भी लगता है कि PNB Housing की गिरावट जरूरत से ज्यादा हो गई है.साल के अंत तक 5-6% रिटर्न की उम्मीद है. पूरी साल की earning estimates अभी भी 9–10% के आसपास
यह गिरावट डरने की नहीं, समझदारी से सोचने की है.स्टॉक अभी दबाव में है, लेकिन लॉन्ग टर्म नजरिया रखने वाले निवेशक इसे मौके के रूप में देख सकते हैं.CEO की नियुक्ति और अगली तिमाही के नतीजे, दोनों पर नज़र रखना जरूरी होगा
PNB Housing Finance में गिरावट के बावजूद बड़ी ब्रोकरेज फर्म का भरोसा बना हुआ है. 78% तक के अपसाइड की उम्मीद के साथ Goldman Sachs ने बाय कॉल दोहराई है. अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं और जोखिम समझते हैं, तो ये गिरा हुआ स्टॉक आपके रडार पर जरूर होना चाहिए.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC