Share news: स्पेशियलिटी केमिकल्स कंपनी NCDs के जरिए जुटाएगी ₹200 करोड़- शेयर पर रखें नजर

स्पेशियलिटी केमिकल्स मेकर Neogen Chemicals Limited ने शनिवार को जानकारी दी है कि कंपनी के बोर्ड ने 200 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. यह फंड फुली पेड,सिक्योर्ड, लिस्टेड, रेटेड, रिडीमेबल, रुपये में डिनॉमिनेटेड, नॉन-cumulative, नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) के प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से जुटाई जाएगी. इन NCDs का टेन्योर 36 महीने तक होगा और ब्याज मासिक रूप से देय होगा. डिबेंचर्स को बीएसई लिमिटेड पर लिस्ट किया जाएगा और इन्हें हाइपोथिकेशन और मॉर्गेज के माध्यम से एक Subservient charge द्वारा सिक्योर किया जाएगा.

इसके अलावा कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसे SEBI लिस्टिंग रेगुलेशंस की धारा 17(1A) के उल्लंघन के कारण बीएसई लिमिटेड द्वारा ₹3,61,080 (GST सहित) का जुर्माना लगाया गया है. यह उल्लंघन एक 75 वर्ष से अधिक आयु के नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर की पुनर्नियुक्ति से संबंधित था, जिसमें स्पेशल रेजोल्यूशन और स्पष्टीकरण में नियामकीय नियमों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया था.

शेयर का प्रदर्शन

नियोजन केमिकल्स speciality chemicals के निर्माण के बिजनेस में है. कंपनी के पास महाराष्ट्र, गुजरात और हैदराबाद में चार मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. शुक्रवार (11 जुलाई) को नियोजन केमिकल्स लिमिटेड के शेयर 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 1,584 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 3.92 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC