Share news: सीमेंट कंपनी को लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए मिला बड़ा ऑर्डर-शेयर पर रहेगी नजर

Star Cement Ltd ने शुक्रवार एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि कंपनी की सब्सिडियरी Star Cement North East Limited को राजस्थान के Parewar (एसएन-IV) लाइमस्टोन ब्लॉक के लिए Preferred Bidder घोषित किया गया है. यह ब्लॉक जिला जैसलमेर की रामगढ़ तहसील के गांव जोगा में स्थित है और करीब 960 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें लगभग 271.38 मिलियन टन लाइमस्टोन रिसोर्सेज उपलब्ध है. राजस्थान सरकार ने इस ब्लॉक के लिए आयोजित ई-नीलामी के बाद कंपनी को पसंदीदा बोलीदाता घोषित किया.

कंपनी का कहना है कि आवश्यक मंजूरी और समझौतों के बाद यह माइनिंग लीज उसकी लॉन्ग-टर्म रॉ मटीरियल की सुरक्षा को मजबूत करेगा. मेघालय स्थित स्टार सीमेंट ने वित्त वर्ष 2024 में ₹2,910 करोड़ का टर्नओवर दर्ज किया था. कंपनी के पास 7.7 एमटीपीए ग्राइंडिंग क्षमता और 6.1 एमटीपीए क्लिंकर क्षमता है. इसके डीलर नेटवर्क में लगभग 2000 डीलर और 12500 से अधिक रिटेलर शामिल हैं.

शेयर का प्रदर्शन

Star Cement का शेयर शुक्रवार को 4.72 फीसदी की गिरावट के साथ 279.69 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 25.62 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC