कंपनी ने मैनेजमेंट में बदलाव की भी घोषणा की. कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर शंभू सिंह 31 अक्टूबर 2025 को रिटायरमेंट लेंगे. वर्तमान में डिप्टी कंपनी सेक्रेटरी भूमिका सूद 1 नवंबर 2025 से कंपनी सेक्रेटरी और कंप्लायंस ऑफिसर का पदभार संभालेंगी, उन्हें प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक (Key Managerial Personnel) और सीनियर मैनेजमेंट का हिस्सा नामित किया जाएगा.
शेयर का प्रदर्शन
गुरुवार (14 अगस्त) को जेके सीमेंट के शेयर बीएसई पर 0.98 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 7006.50 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 65.10 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC