इससे पहले कंपनी ने जानकारी दी थी कि बीईएमएल लिमिटेड को रक्षा मंत्रालय से HMV 8×8 की आपूर्ति के लिए लगभग 282 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त हुआ है. बीईएमएल लिमिटेड रक्षा मंत्रालय के अधीन एक लीडिंग मल्टी-टेक्नोलॉजी ‘शेड्यूल ए’ कंपनी है. यह तीन प्रमुख क्षेत्रों डिफेंस एंड एयरोस्पेस, खनन एवं निर्माण, और रेल एवं मेट्रो में कार्य करती है. 31 मार्च 2025 तक भारत सरकार की बीईएमएल में 54.03 फीसदी हिस्सेदारी थी.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी के शेयर में 0.85 फीसदी की गिरावट देखने को मिली, जो 3,858 रुपये पर बंद हुआ. पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 25.05 फीसदी की तेजी देखने को मिली है जबकि पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 4.10 फीसदी की गिरावट आई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC