Indian Hotels ने जून 2025 में समाप्त तिमाही में 296 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो पिछले साल 248 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 31.7 फीसदी बढ़कर 2041 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. जबकि EBITDA 28.1 फीसदी बढ़कर 576 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि EBITDA मार्जिन पिछले साल के 29 फीसदी से घटकर 28.2 फीसदी हो गया. कंपनी ने तिमाही में 12 नए होटल्स साइन किए, जिससे उसका पोर्टफोलियो 390 से अधिक प्रॉपर्टीज तक पहुंच गया. इनमें अलिबाग में एक ताज होटल, लक्षद्वीप में दो SeleQtions रिसॉर्ट्स और देहरादून में एक Ginger होटल शामिल हैं.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 776.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 17.77 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC