Piccadily Agro Industries Ltd -कंपनी 6,72,041 कन्वर्टिबल वारंट को कन्वर्ट कर उसी संख्या में इक्विटी शेयर अलॉट करने जा रही है.हर शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है, और इन्हें ₹734 के प्रीमियम पर जारी किया जाएगा। यानी एक शेयर का कुल मूल्य ₹744 होगा.यह अलॉटमेंट कंपनी की 30 जुलाई 2024 की पोस्टल बैलट प्रक्रिया में तय शर्तों के अनुसार होगा.
अलॉटमेंट कब होगा?
बोर्ड बैठक 12 जून 2025 को है, उसी दिन इस प्रस्ताव पर मंजूरी दी जाएगी.कन्वर्टिबल वारंट होल्डर्स अब कंपनी के हिस्सेदार बन जाएंगे और उन्हें समान संख्या में शेयर मिलेंगे.
निवेशकों के लिए मायने-इससे कंपनी की इक्विटी बढ़ेगी यानी कुल शेयरों की संख्या बढ़ेगी.प्रमोटर्स या निवेशकों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में बदलाव आ सकता है.फंड्स के उपयोग और कंपनी की विस्तार योजनाओं पर असर पड़ेगा.यह जानकारी BSE को 9 जून 2025 को भेजी गई रेगुलेटरी फाइलिंग के माध्यम से दी गई है.
Piccadily Agro Industries कंपनी क्या काम करती है-Piccadily Agro Industries, 1994 में स्थापित, भारत की सबसे बड़ी स्वतंत्र मोल्ट स्पिरिट (malt spirit) निर्माता कंपनी है
मुख्य क्षेत्र – चीनी और डिस्टिलरी:-कंपनी व्हाइट क्रिस्टल शुगर (sugar) के साथ-साथ मोलासेस से शराब, एथेनॉल, और Extra Neutral Alcohol (ENA) का उत्पादन करती है. वे Indian single malt whisky, blended malt whisky, और rum जैसे ब्रांड—Indri, Whistler, Camikara, Royal Highland, आदि—निर्माण व मार्केटिंग में अग्रणी हैं.उनके पास तीन डिस्टिलरी यूनिट्स हैं जो दिन में 12,000 लीटर मोल्ट स्पिरिट और सालाना करीब 4 मिलियन लीटर का उत्पादन करती हैं .
Source: CNBC