Share News: मंगलवार को बाजार खुलते ही प्रमोटर्स बेच सकते हैं 5.5% हिस्सा, रखें नज़र

इस सौदे में कुल 2.5 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी, जिसकी फ्लोर प्राइस ₹1,051.50 प्रति शेयर तय की गई है. यह कीमत सोमवार की क्लोजिंग प्राइस ₹1,062.10 से करीब 1% डिस्काउंट पर रखी गई है.यह ब्लॉक डील बाजार में Premier Energies के स्टॉक के लिए एक अहम मोड़ हो सकती है. विशेषज्ञों के अनुसार, अगर यह हिस्सेदारी किसी मजबूत संस्थागत निवेशक के हाथ में जाती है, तो यह स्टॉक के लिए लॉन्ग टर्म से सकारात्मक संकेत हो सकता है.

Premier Energies  डील की की अहम बातें 
बेचे जाने वाले शेयर: 2.5 करोड़

कंपनी में हिस्सेदारी: 5.5%

फ्लोर प्राइस: ₹1,051.50
डील वैल्यू: करीब ₹2,628 करोड़
11 जून 2025 को ब्लॉक डील हो सकती है.
यह डील ब्लॉक डील विंडो के जरिए स्टॉक एक्सचेंज पर की जाएगी. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस हिस्सेदारी को कौन खरीदेगा, लेकिन बाजार में उम्मीद जताई जा रही है कि संस्थागत निवेशक इसमें रुचि दिखा सकते हैं
Premier Energies भारत में सोलर एनर्जी उपकरणों के क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में शामिल है. यह कंपनी सोलर सेल्स और मॉड्यूल्स के निर्माण में अग्रणी है और कई राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही है.
कंपनी का फोकस ESG (Environment, Social & Governance) मानकों पर भी है, जिससे यह पर्यावरण अनुकूल निवेशकों के लिए आकर्षक बनी हुई है.

Source: CNBC