इस समझौते के तहत पहले चरण में Sona Comstar 12 मिलियन डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी. कंपनी के पास इस वेंचर में 60% हिस्सेदारी होगी. JNT 8 मिलियन डॉलर (लगभग 67 करोड़ रुपये) की एसेट्स और बिजनेस के साथ योगदान देगा.
मैनेजमेंट ने समझौते पर क्या कहा?
Sona Comstar के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप CEO विवेक विक्रम सिंह ने कहा, “JNT के साथ मिलकर चीन में ड्राइवलाइन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने से मैं उत्साहित हूं. यह जॉइंट वेंचर तेजी से बढ़ते एशियाई बाजारों में विस्तार की हमारी रणनीति का महत्वपूर्ण कदम है. दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रिक वाहन बाजार और EV टेक्नोलॉजी में सबसे आगे होने के नाते, चीन इनोवेशन और ग्रोथ के लिए शानदार अवसर देता है. दोनों भागीदारों की ताकत से यह वेंचर मजबूत ग्रोथ के लिए तैयार है और क्षेत्र में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए ड्राइवलाइन सॉल्यूशंस का प्रमुख सप्लायर बन सकता है.”
चीन का EV बाजार
चीन दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट है. साल 2024 में ग्लोबल EV बिक्री का दो-तिहाई हिस्सा चीन का था. इसमें 1.1 करोड़ यूनिट्स की बिक्री हुई. यह जॉइंट वेंचर Sona Comstar को इस तेजी से बढ़ते बाजार में मौका देगा और दोनों कंपनियों की विशेषज्ञता का फायदा मिलेगा.
क्या है दोनों कंपनियों की ताकत?
यह समझौता Sona Comstar की ड्राइवलाइन सिस्टम डिजाइन, प्रेसिजन फोर्जिंग और मशीनिंग की विशेषज्ञता को JNT की कास्टिंग और मोल्डिंग की क्षमता के साथ जोड़ेगा. JNT का बड़े ग्राहक नेटवर्क, सप्लाई कनेक्शन और स्थानीय नियमों की समझ इस वेंचर की ग्रोथ के लिए मजबूत बेस के तौर पर मदद करेगा.
कब शुरू होगा काम?
जॉइंट वेंचर चालू कारोबारी साल (FY26) की दूसरी छमाही में काम शुरू करेगा और EV और नॉन-EV ऑटोमोटिव ग्राहकों के मौजूदा ऑर्डर पूरे करेगा. यह कदम Sona Comstar की भारत, चीन, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे प्रमुख एशियाई बाजारों में विस्तार और उत्तरी अमेरिका व यूरोप में स्थिति मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है.
Sona Comstar: शेयर पर असर
Sona Comstar का यह कदम ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में पॉजिटिव माहौल बना सकता है. सोमवार, 21 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में Sona Comstar और अन्य ऑटोमोटिव कंपनियों के शेयरों में एक्शन की उम्मीद है. निवेशक कंपनी की चीन में विस्तार योजनाओं और वैश्विक EV बाजार में उसकी स्थिति पर नजर रखेंगे. इसके पहले यानी शुक्रवार को यह शेयर 1.29% की गिरावट के साथ 479 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC