कंपनी ने कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ब्रेवरी की मंथली प्रोजक्शन कैपेसिटी 4.5 लाख केस है, जो श्रीकाकुलम स्थित 12 लाख केस क्षमता वाली ब्रेवरी को पूरक करेगी और क्षेत्र में बढ़ती मांग को पूरा करेगी.
कंज्यूमर डिमांड पूरा करने के लिए तैयार
UBL के एमडी और सीईओ विवेक गुप्ता ने कहा ”Ilios Brewery में प्रोडक्शन की शुरुआत हमारे सस्टेनेबल ग्रोथ के संकल्प को दर्शाती है. लोकल प्रोडक्शन, मजबूत सप्लाई चेन और लोकल इकोसिस्टम के लिए लॉन्ग टर्म वैल्यू से हम कंज्यूमर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए तैयार हैं.”
कंपनी ने कहा कि यह ब्रेवरी सीधे और इन-डायरेक्ट से 500 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराती है और पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स और डिस्ट्रीब्यूशन जैसी सहायक उद्योगों में भी अवसर पैदा कर रही है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर सोमवार को 2.71 फीसदी की गिरावट के साथ 1,798.70 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 11.42 फीसदी की गिरावट आई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC