Share News: बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने किया बड़े करार का एलान- शेयर पर रहेगी नजर

ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने गुरुवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कंपनी की सब्सिडियरी Ichnos Glenmark Innovation (IGI) ने अपने ऑन्कोलॉजी प्रोडक्ट ISB 2001 के लिए AbbVie के साथ 700 मिलियन डॉलर की ग्लोबल लाइसेंसिंग डील साइन की है. इस करार में 1.225 बिलियन डॉलर तक के संभावित माइलस्टोन पेमेंट और डबल-डिजिट टियरड रॉयल्टी शामिल हैं. ISB 2001 एक पहला-अपने-प्रकार का ट्राइस्पेसिफिक एंटीबॉडी है, जिसे रिलैप्स्ड/रिफ्रैक्टरी मल्टीपल मायलोमा के इलाज के लिए डेवलप किया गया है. प्रारंभिक ट्रायल्स में इसे 79 फीसदी रिस्पॉन्स रेट मिला है.

कंपनी ने कहा कि करार की शर्तों के अनुसार, IGI ने AbbVie के साथ साझेदारी की है और AbbVie को उत्तरी अमेरिका, यूरोप, जापान और ग्रेटर चाइना में ISB 2001 के ग्लोबल डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और कमर्शियलाइजेशन के लिए स्पेशल राइट्स प्रदान किए हैं. 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में, ग्लेनमार्क की कंसोलिडेटेडआय साल-दर-साल 6.3 फीसदी बढ़कर 3,256 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3,063 करोड़ रुपये था.

शेयर का प्रदर्शन

गुरुवार को कंपनी का शेयर 5.54 फीसदी की तेजी के साथ 1,919.60 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 39.12 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC