इसके अलावा उन्हें हार्ट इंस्टीट्यूट एवं चीफ कार्डियक सर्जन (CCS) का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया है. कंपनी ने कहा कि यह नियुक्ति 1 अगस्त 2025 से 5 साल के लिए होगी. इसके अलावा कंपनी ने कहा कि विक्रांत सिंह मेहता और हरी शंकर भारतीय को इडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में 5 साल के लिए फिर से नियुक्त किया गया है.
डिविडेंड का एलान
कंपनी ने कहा कि इसके बोर्ड ने शेयर धारकों के लिए ₹0.50 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का एलान किया है. डिविडेंड के लिए 22 अगस्त को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया गया है. जून में समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा 49.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 159 रुपये पर रहा, जो एक साल पहले इस तिमाही में 106.2 करोड़ रुपये पर था. जून तिमाही में कंपनी की आय 19.7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,031 करोड़ रुपये पर रही, जो एक साल पहले इस तिमाही में 861 करोड़ रुपये पर थी.
शेयर का प्रदर्शन
सोमवार को कंपनी का शेयर 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 1,392.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 31.61 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC