Share News : बाजार बंद से कुछ मिनट पहले कंपनी ने एक साथ कई जानकारी, डिविडेंड-फंड जुटाने समेत पूरी बात जानिए

प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज Prestige Estates Projects Limited ने अपनी 28वीं सालाना आम बैठक (AGM) का एलान कर दियाहै. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को इस बारे में जानकारी देते हुए यह भी बताया कि डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय कर दी गई है. इसमें बैठक के मुख्य एजेंडे की भी जानकारी दी गई है. इस एलान के बाद Prestige Estates का शेयर 0.79% की बढ़त के साथ 1,637.50 के स्तर पर बंद हुआ. आगे इसकी पूरी डिटेल जानते हैं.

बोर्ड ने कारोबारी साल 2024-2025 के लिए प्रति शेयर 1.80 रुपये के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है, जिसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी की जरूरत है. डिविडेंड के लिए योग्यता तय करने की रिकॉर्ड तारीख 3 सितंबर 2025 है.
नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर के जरिए जुटाएगी फंड

कंपनी एक खास प्रस्ताव के जरिए 20,000 करोड़ रुपये तक के सुरक्षित या असुरक्षित नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCDs) प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी करने की मंजूरी मांगेगी. इन फंड्स का उपयोग कंपनी की अलग-अलग बिजनेस जरूरतों के लिए किया जाएगा.
AGM में शेयरहोल्डर्स Prestige Estates और इसकी सब्सिडियरी कंपनियों, Prestige Projects Private Limited और Prestige Falcon Mumbai Realty Private Limited के बीच अहम ट्रांजैक्शन को मंजूरी देने के लिए साधारण प्रस्तावों पर विचार करेंगे. इनमें इंटर-कॉरपोरेट डिपॉजिट, कॉरपोरेट गारंटी, और सामान व सेवाओं की खरीद-बिक्री शामिल हैं. ये ट्रांजैक्शन सामान्य व्यावसायिक प्रक्रिया में और निष्पक्ष आधार पर होंगे.
Prestige Estates : शेयर प्रदर्शन
करीब 70.46 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस शेयर का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 1,972 रुपये और निचला स्तर 1,048.05 रुपये प्रति शेयर है. पिछले एक महीने के दौरान इस स्टॉक में करीब 9% से ज्यादा गिरावट दिखी है. लेकिन, बीते 6 महीने के हिसाब से देखें तो यह करीब 33% से ज्यादा उछला है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC