Share news: पिछले एक साल में 60% रिटर्न देने वाली कंपनी ने दिया बड़ा अपडेट- शेयर पर नजर

एंबर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड (Amber Enterprises) ने शनिवार (12 जुलाई) को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने 2500 करोड़ रुपये तक की फंड जुटाने की enabling resolution को मंजूरी दे दी है. यह निर्णय कंपनी की 12 जुलाई 2025 को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया. कंपनी ने अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि यह प्रस्तावित फंडरेजिंग आवश्यक वैधानिक और रेगुलेटरी अप्रूवल्स तथा आगामी 35वीं AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन होगी. पिछले महीने एंबर एंटरप्राइजेज की एक महत्वपूर्ण सब्सिडियरी IL JIN Electronics India Pvt Ltd. ने बेंगलुरु बेस्ड Power-One Micro Systems Pvt. Ltd में मैज्योरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

यह अधिग्रहण नकद भुगतान (cash consideration) के रूप में किया जाएगा, जिसकी राशि कंपनी ने अभी उजागर नहीं की है. कंपनी ने मार्च 2025 में समाप्त तिमाही में 22.61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 116.07 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो एक साल पहले इस तिमाही में 94.67 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय साल दर साल 33.8 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,753.70 करोड़ रुपये पर रही.

शेयर का प्रदर्शन

शुक्रवार को कंपनी का शेयर 3.80 फीसदी की गिरावट के साथ 7,458.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 63.71 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC