वर्तमान में SPEL Semiconductor बीएसई पर ‘X’ ग्रुप में ट्रेड कर रहा है. ‘X’ ग्रुप में वे इक्विटी सिक्योरिटीज आती हैं, जो केवल बीएसई पर लिस्टेड/ट्रेड होती हैं. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 954 करोड़ रुपये रहा. 30 जून 2025 तक, SPEL Semiconductor के पास कुल 4.612 करोड़ (46.12 मिलियन) आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयर थे. कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59.17 फीसदी रही. शेष 40.83% हिस्सेदारी रिटेल व्यक्तिगत शेयरधारकों (38.06%) और अन्य (2.77%) के पास रही.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर गुरुवार को 9.99 फीसदी की तेजी के साथ 206.90 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 5.86 फीसदी की तेजी आई है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC