पिछले महीने CARE रेटिंग्स ने कंपनी के शॉर्ट और लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी की रेटिंग और आउटलुक को घटा दिया था. 200 करोड़ रुपये की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटीज की रेटिंग को CARE BBB (निगेटिव आउटलुक) कर दिया गया है, जो पहले CARE BBB+ (स्टेबल आउटलुक) थी. CARE ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आउटलुक में यह बदलाव मुख्य रूप से वित्त वर्ष 2025 में कार्यशील पूंजी (working capital) की तीव्र बढ़ोतरी के कारण हुआ है, जिससे कंपनी की ब्याज-निर्भरता और तरलता (liquidity) प्रोफाइल पर नकारात्मक असर पड़ा है. इसके अलावा, पिछले वित्तीय वर्ष में अपेक्षा से कम राजस्व भी डाउनग्रेड का एक कारण रहा.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को कंपनी का शेयर 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 160.95 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 19.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC