Share News: अदानी ग्रुप की कंपनी पर शनिवार को आई बड़ी खबर- शेयर पर रहेगी नजर

अदानी ग्रुप की कंपनी अदानी पावर ने शनिवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि कंपनी ने भूटान में 570 मेगावाट के हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए भूटान सरकार की ओनरशिप वाली कंपनी Druk Green Power के साथ एग्रीमेंट साइन किया है. कंपनी ने कहा कि Druk Green Power Corp. Ltd. (DGPC) ने 570 मेगावाट की वांगछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट (Wangchhu hydroelectric project) के लिए एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट (SHA) पर साइन किए हैं.

कंपनी ने यह भी कहा कि इस प्रोजेक्ट के लिए डेवलपर्स ने भूटान की सरकार के साथ कन्सेशन एग्रीमेंट (CA) पर हस्ताक्षर किए हैं. यह प्रोजेक्ट सरकार की योजना का हिस्सा है, जिसके तहत 2040 तक 15000 मेगावाट अतिरिक्त हाइड्रोपावर और 5000 मेगावाट सोलर जनरेशन कैपेसिटी को जोड़ा जाएगा.

6000 करोड़ रुपये का निवेश

वांगछू प्रोजेक्ट में रिन्यूएबल एनर्जी पावर प्लांट और संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के लिए लगभग 6000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. कंपनी ने कहा कि प्रोजेक्ट की शुरुआत 2026 की पहली छमाही में होगी और इसे 5 साल के भीतर पूरा करने की उम्मीद है. अदानी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा “वांगछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट विशेष रूप से भूटान की पीक विंटर डिमांड को पूरा करेगी, जब हाइड्रोपावर जनरेशन कम होता है.  गर्मियों के महीनों में यह बिजली भारत को एक्सपोर्ट करेगी.”
कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 610.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 3.84 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC